भीलवाड़ा. चुरू जिले के राजगढ़ थाना थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने के मामले में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. भीलवाड़ा में मंगलवार को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के बैनर तले विश्नोई समाज के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन दिया. जिसमें जिसमें समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. समाज के लोगों का कहना है कि जांच करवा कर आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया जाए. जिससे विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार को न्याय मिल सके.
इस दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र विश्नोई ने कहा कि, राजगढ़ थाने के थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई अपनी कार्य व्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य करते थे. उनके साथ ऐसा क्या हुआ जो उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा? इस आत्महत्या के पीछे कोई बड़ा राजनीतिक षडयंत्र का कारण है. इसी कारण मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई है. मामले की जांच सीबीआई से करवाकर दूध का दूध-पानी का पानी किया जाए जिससे उनके परिजनों को न्याय मिल सके.
ये पढ़ें: राजगढ़ SHO सुसाइड मामले में जांच CBI को दिए जाने के लिए RLP ने शुरू किया डिजिटल अभियान
गौरतलब है कि चूरू के राजगढ़ थाने में पदस्थ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई ने 23 मई को अपने आवास पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जिसका स्पष्ट कारण अब तक पता नहीं चला है. हालांकि थानाधिकारी के घर से एक सुसाइड नोट मिला है. लेकिन उसमें आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं है. वहीं इसके बाद प्रेदश में राजनीति गरमा गई है. भाजपा, रालोपा और कई पार्टियों समेत विश्नोई समाज के लोग इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे है.