ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः आवास के नाम पर हुई धोखाधड़ी के विरोध में पीड़ितों ने अपना पूतला बनाकर लगाई फांसी, जानें मामला - पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा

भीलवाड़ा में साईं नाथ धाम डेवलपर्स द्वारा आवास के नाम पर नागरिकों से धोखाधड़ी की गई थी. ऐसे में बुधवार को पीड़ित लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही अपना पुतला बनाकर उसे फांसी पर लटका दिया.

भीलवाड़ा में आवास के नाम पर धोखाधड़ी, Housing fraud in bhilwara
आवास धोखाधड़ी को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:19 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के साईं नाथ धाम डेवलपर्स द्वारा आवास के नाम पर नागरिकों से धोखाधड़ी करने के मामले में बुधवार को पीड़ित लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान पीड़ित ने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

आवास धोखाधड़ी को लेकर प्रदर्शन

इतना ही नहीं बाद में पीड़ितों ने अपना ही पुतला बनाकर उसे फांसी पर लटका दिया. जिसके बाद पीड़ितों ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने लोगों को आवास या फिर उनका पैसा वापस दिलवाने की मांग की है.

साईं नाथ धाम संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि वर्ष 2010 में साईं नाथ धाम के संचालकों ने एक आवासीय स्कीम निकाली थी. जिसमें 400 लोगों ने अपना पैसा लगाया और उन्हें 5 साल में उन्हें आवास देने का वादा किया गया था. आज 10 साल हो गए, लेकिन कोई भी आवास नहीं मिला ना ही हमारा पैसा हमें वापस दिया गया.

पढे़ं- किसान आंदोलन LIVE : दिल्ली के चार बॉर्डर सील, अमित शाह के आवास पर बैठक जारी

जिसके कारण आज हमने स्वयं के पुतला बनाकर उसे फांसी पर लटकाते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया है. साथ ही शिवप्रसाद नकाते और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपकर मांग की है यदि हमें न्याय नहीं मिलता है तो मजबूरन अब हमें फांसी लगाने को मजबूर है.

भीलवाड़ा. जिले के साईं नाथ धाम डेवलपर्स द्वारा आवास के नाम पर नागरिकों से धोखाधड़ी करने के मामले में बुधवार को पीड़ित लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान पीड़ित ने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

आवास धोखाधड़ी को लेकर प्रदर्शन

इतना ही नहीं बाद में पीड़ितों ने अपना ही पुतला बनाकर उसे फांसी पर लटका दिया. जिसके बाद पीड़ितों ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने लोगों को आवास या फिर उनका पैसा वापस दिलवाने की मांग की है.

साईं नाथ धाम संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि वर्ष 2010 में साईं नाथ धाम के संचालकों ने एक आवासीय स्कीम निकाली थी. जिसमें 400 लोगों ने अपना पैसा लगाया और उन्हें 5 साल में उन्हें आवास देने का वादा किया गया था. आज 10 साल हो गए, लेकिन कोई भी आवास नहीं मिला ना ही हमारा पैसा हमें वापस दिया गया.

पढे़ं- किसान आंदोलन LIVE : दिल्ली के चार बॉर्डर सील, अमित शाह के आवास पर बैठक जारी

जिसके कारण आज हमने स्वयं के पुतला बनाकर उसे फांसी पर लटकाते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया है. साथ ही शिवप्रसाद नकाते और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपकर मांग की है यदि हमें न्याय नहीं मिलता है तो मजबूरन अब हमें फांसी लगाने को मजबूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.