ETV Bharat / city

शादी समारोह में शिरकत करने आए दो मासूमों की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत....

शादी में शामिल होने आए दो मासूम भाइयों की भीलवाड़ा के कोतवाली क्षेत्र में स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो (Two kids drowned in swimming pool in Bhilwara) गई. शादी के लिए मेहमान शहर के द पॉम रिसोर्ट में आए हुए थे. बच्चों के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

Two kids drowned in swimming pool in Bhilwara
शादी की खुशियां छाई मातम में, शादी समारोह में शिरकत करने आए दो मासूमों की स्विमिंग पूल में डूबसे हुई मौत
author img

By

Published : May 1, 2022, 8:58 PM IST

Updated : May 1, 2022, 10:46 PM IST

भीलवाड़ा. शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से आठ व पांच साल के दो मासूम भाइयों की मौत हो (Two kids drowned in swimming pool in Bhilwara) गई. दोनों बच्चे परिजनों के साथ द पॉम रिसोर्ट में आयोजित हुए शादी समारोह में शामिल होने आये थे. बच्चों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद दाधीच ने कहा कि काछोला कस्बे के अमित काष्ट के दो बेटे 8 वर्षीय अर्णव व 5 वर्षीय अहान रविवार को हरणी महादेव क्षेत्र स्थित द पॉम रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने परिजनों के साथ आये थे. परिजन शादी समारोह में व्यस्त थे, तब ही दोनों मासूम भाई खेलते हुए रिसोर्ट परिसर में बने तरणताल की ओर चले गये और खेल-खेल में अंदर जा गिरे. परिजनों का ध्यान जब इन बच्चों की ओर गया, तो उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की. इस दौरान दोनों बच्चे स्विमिंग पूल में मिले. दोनों बच्चों को परिजनों ने निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवो का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

दो मासूमों की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत....

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः रिसॉर्ट में पिकनिक मनाने आए युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि हादसे को लेकर कैलाश कोठारी ने रिपोर्ट दी कि उनके छोटे भाई जगदीश के दो दोहिते अर्णव व अहान परिजनों के साथ द पॉम रिसोर्ट में शादी समारोह में आये थे. रिसोर्ट परिसर में ही तरणताल में गिरकर डूबने से अर्णव व अहान की मौत हो गई. कोठारी का आरोप है कि द पॉम रिसोर्ट के मालिक ने तरणताल के पास कोई तारबंदी नहीं कर रखी थी और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भीलवाड़ा. शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से आठ व पांच साल के दो मासूम भाइयों की मौत हो (Two kids drowned in swimming pool in Bhilwara) गई. दोनों बच्चे परिजनों के साथ द पॉम रिसोर्ट में आयोजित हुए शादी समारोह में शामिल होने आये थे. बच्चों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद दाधीच ने कहा कि काछोला कस्बे के अमित काष्ट के दो बेटे 8 वर्षीय अर्णव व 5 वर्षीय अहान रविवार को हरणी महादेव क्षेत्र स्थित द पॉम रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने परिजनों के साथ आये थे. परिजन शादी समारोह में व्यस्त थे, तब ही दोनों मासूम भाई खेलते हुए रिसोर्ट परिसर में बने तरणताल की ओर चले गये और खेल-खेल में अंदर जा गिरे. परिजनों का ध्यान जब इन बच्चों की ओर गया, तो उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की. इस दौरान दोनों बच्चे स्विमिंग पूल में मिले. दोनों बच्चों को परिजनों ने निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवो का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

दो मासूमों की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत....

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः रिसॉर्ट में पिकनिक मनाने आए युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि हादसे को लेकर कैलाश कोठारी ने रिपोर्ट दी कि उनके छोटे भाई जगदीश के दो दोहिते अर्णव व अहान परिजनों के साथ द पॉम रिसोर्ट में शादी समारोह में आये थे. रिसोर्ट परिसर में ही तरणताल में गिरकर डूबने से अर्णव व अहान की मौत हो गई. कोठारी का आरोप है कि द पॉम रिसोर्ट के मालिक ने तरणताल के पास कोई तारबंदी नहीं कर रखी थी और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : May 1, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.