भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में कार्यरत सिपाही की दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके पार्थिव देह को भीलवाड़ा की पुलिस लाइन में लाया गया. जहां पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और सहाड़ा उप चुनाव प्रभारी डॉ. रघु शर्मा और पूर्व वित्त निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित कई अधिकारी और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे. इसके बाद पार्टी उन्हें को बंदूक से आखरी सलामी भी दी गई. बदनोर निवासी प्रताप सिंह गंगापुर थाने में कॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत थे इनकी शनिवार रात को थाने के कार्य से कारोई जाते समय वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण प्रताप सिंह की मौत हो गई.
जिसके बाद भीलवाड़ा पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कांस्टेबल प्रताप सिंह के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने भी कॉन्स्टेबल सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित की.