ETV Bharat / city

गाइडलाइन का उल्लंघन: भीलवाड़ा में तंबाकू कंपनी के दो गोदाम सीज - भीलवाड़ा में तंबाकू कंपनी पर कार्रवाई

भीलवाड़ा में वीकेंड कर्फ्यू के नियमों की अनदेखी करना एक तंबाकू कंपनी को भारी पड़ गया. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान तंबाकू के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाई गई है. जैसे ही प्रशासन को गणेश छाप तंबाकू कंपनी द्वारा गाइडलाइन के उल्लंघन के बारे में पता चला. कंपनी के दो गोदाम सीज कर दिये गये.

tobacco company,  bhilwara news
भीलवाड़ा में तंबाकू कंपनी के दो गोदाम सीज
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:39 AM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार और प्रशासन पूरी सख्ती के साथ गाइडलाइन की पालना करवा रहा है. कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. भीलवाड़ा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया. एक तंबाकू कंपनी को गाइडलाइन का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तंबाकू कंपनी के दो गोदामों को सील कर दिया है.

पढ़ें: CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन

भीलवाड़ा की प्रसिद्ध गणेश छाप तंबाकू के दो गोदाम को रसद विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सीज कर दिया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान तंबाकू के निर्माण व बिक्री पर रोक है. लेकिन गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

तंबाकू कंपनी पर कार्रवाई

रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी ओमेंद्र मिश्रा ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान तंबाकू उत्पाद बेचने और उत्पादन पर रोक है. लेकिन उसके बावजूद गणेश छाप तंबाकू का उत्पादन हो रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही रसद विभाग और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचे पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की और उसके दो गोदामों को सीज कर दिया. जिनमें 2000 तमाकू के बोरे और 36 हजार किलो तंबाकू पाया गया.

भीलवाड़ा. राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार और प्रशासन पूरी सख्ती के साथ गाइडलाइन की पालना करवा रहा है. कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. भीलवाड़ा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया. एक तंबाकू कंपनी को गाइडलाइन का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तंबाकू कंपनी के दो गोदामों को सील कर दिया है.

पढ़ें: CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन

भीलवाड़ा की प्रसिद्ध गणेश छाप तंबाकू के दो गोदाम को रसद विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सीज कर दिया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान तंबाकू के निर्माण व बिक्री पर रोक है. लेकिन गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

तंबाकू कंपनी पर कार्रवाई

रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी ओमेंद्र मिश्रा ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान तंबाकू उत्पाद बेचने और उत्पादन पर रोक है. लेकिन उसके बावजूद गणेश छाप तंबाकू का उत्पादन हो रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही रसद विभाग और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचे पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की और उसके दो गोदामों को सीज कर दिया. जिनमें 2000 तमाकू के बोरे और 36 हजार किलो तंबाकू पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.