भीलवाड़ा. राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार और प्रशासन पूरी सख्ती के साथ गाइडलाइन की पालना करवा रहा है. कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. भीलवाड़ा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया. एक तंबाकू कंपनी को गाइडलाइन का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तंबाकू कंपनी के दो गोदामों को सील कर दिया है.
पढ़ें: CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन
भीलवाड़ा की प्रसिद्ध गणेश छाप तंबाकू के दो गोदाम को रसद विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सीज कर दिया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान तंबाकू के निर्माण व बिक्री पर रोक है. लेकिन गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी ओमेंद्र मिश्रा ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान तंबाकू उत्पाद बेचने और उत्पादन पर रोक है. लेकिन उसके बावजूद गणेश छाप तंबाकू का उत्पादन हो रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही रसद विभाग और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचे पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की और उसके दो गोदामों को सीज कर दिया. जिनमें 2000 तमाकू के बोरे और 36 हजार किलो तंबाकू पाया गया.