भीलवाड़ा. सरकार की लाख कोशिश के बाद भी जिले में डायन प्रथा के मामले नहीं थम रहे हैं. ऐसा ही मामला भीलवाड़ा के कारोई कस्बे में देखने को मिला. जहां एक महिला और उसकी बेटी को पड़ोसियों ने डायन बताकर, उनके साथ मारपीट की.
पड़ोसियों का मां-बेटी पर ऐसा कहर बरपा कि उनके मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए, आवश्यक सामान को भी बिखेर दिया. गांव के लोगों ने महिलाओं को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका उपचार जारी है.
पढ़ें: बूंदीः देई थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 1 लड़की और 2 लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले की जानकारी मिलते ही महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर सखी सेंटर के अधिकारी महिला का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने दोनों पीड़िताओं के बयान दर्ज किए. पीड़िता ने कहा कि पड़ोसी बाप-बेटों के साथ मिलकर 6-7 लोगों ने हमें डायन बताते हुए हमला किया.