भीलवाड़ा. जयपुर में आयोजित हुए पिग्गीबैंक इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'संत्रास' छाई रही. इस फिल्म को जहां सभी ने सराहा. वहीं इस फिल्म में अपने अभिनय की जादूगरी बिखेरने वाले अभिनेता कुलदीप टांक को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया. ईटीवी भारत ने कुलदीप से इसको लेकर खास बातचीत की.
दरअसल, भीलवाड़ा के अभिनेता कुलदीप टांक देश के ज्वलंत मुद्दों पर तीन शॉर्ट फिल्म बनाकर देश के युवाओं को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं. कुलदीप टांक की तीनों फिल्में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट होने पर उनको कई बार बेस्ट एक्टर से नवाजा जा चुका है. साथ ही उनकी फिल्मों को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है.
नाटकों से की शुरूआत...
कुलदीप टांक ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने राजस्थान में सामाजिक कुरीतियां मिटाने को लेकर कहीं नाटकों में अभिनय किया. उन्होंने बताया कि मेरे मित्र और डायरेक्टर सतीश वर्मा के नेतृत्व में हमने मिलकर तीन लघु फिल्म बनाई, जिसके लिए मुझे अवार्ड मिला. जिसमें तीनों फिल्मों में मैंने अहम किरदार निभाया है. देश में ज्वलंत मुद्दे जैसे, स्वच्छ भारत मिशन, असहिष्णुता और आतंकवाद पर तीन लघु फिल्में बनाई गई. जिसे सभी ने सराहा.
तीन शार्ट फिल्में, तीनों हिट...
पहली फिल्म हमने स्वच्छ भारत मिशन की बनाई, जिसमें देश के लोगों को स्वच्छता के प्रति ध्यान देने के मुद्दे रखे गए. इस फिल्म को भारत सरकार की ओर से दिल्ली में जो प्रोग्राम हुआ. उसमें 4730 फिल्में सेलेक्ट की गई. उसमें मेरी यह स्वच्छ भारत मिशन की लघु फिल्म तीसरे स्थान पर आई और हमारे को 2 लाख रूपए का पारितोषिक मिला.
वहीं, दूसरी फिल्म हमने देश के ज्वलंत मुद्दे असहिष्णुता पर बनाई उस फिल्म में हमने यह दिखाया कि देश में हिंदू मुस्लिम सब एक है. सभी भाई -भाई हैं, सभी आराम से रह रहे हैं. उस फिल्म में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 70 देशों की 630 फिल्म सिलेक्ट हुई उस फिल्म में मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला.
तीसरी फिल्म हमने देश के ज्वलंत मुद्दे आतंकवाद पर बनाई है. इस फिल्म में दर्शाया गया कि आतकंवाद से मौत के अलावा कुछ नहीं मिलता है. इस फिल्म को पूरे विश्व में 70 देशों की 730 फिल्म में हमारी फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. जिस फिल्म में मैंने आतंकवादी का रोल अदा किया था.
जागरुकता लाना है मुख्य उद्देश्य...
वही कुलदीप ने फिल्म बनाने के सवाल पर कहा कि हमारा फिल्म बनाने का उद्देश्य देश में जागरूकता पैदा करना है. किसी भी चीज से अगर देश के युवा, बुजुर्ग और आम आदमी मोटिवेट होकर आप किसी को संदेश देते हैं, तो वह संदेश जनता तक पहुंचता है, जो हमारे लिए इन तीनों फिल्मों के माध्यम से सार्थक हुआ है.
CAA पर बनाएंगे फिल्म...
साथ ही जो हाल ही में देश का ज्वलंत मुद्दा सीएए, नागरिक संशोधन एक्ट पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हमारे राइटर इस फिल्म के बारे में लिख रहे हैं. जब इस फिल्म के बारे में लिखने का काम पूरा हो जाएगा तब से हम फिल्म बनाने की शुरुआत कर देंगे.
अब देखना यह होगा कि देश मे ज्वलंत मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले कुलदीप टांक जहां फिल्म का व्यवसायिक उपयोग नहीं करके देश के नौजवानों को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं. उसी तरह देश के दूसरे अभिनेता भी इस तरह फिल्म बनाकर अन्य लोगों को मोटिवेशन के लिए क्या प्रयास करते हैं.