ETV Bharat / city

309 दिनों के बाद स्कूल में लौटी रौनक, SDM ने स्कूलों का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश

प्रदेश में सबसे पहले हॉटस्पॉट बनकर उभरे भीलवाड़ा में सोमवार से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेस का संचालन शुरू हो गया है. जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ओम प्रभा ने निरीक्षण किया.

Bhilwara SDM school inspection, भीलवाड़ा एसडीएम का स्कूल निरीक्षण
भीलवाड़ा एसडीएम का स्कूल निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 4:41 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में सोमवार को लगभग 309 दिन के बाद सभी सरकारी स्कूल और गैर सरकारी कोचिंग क्लास के साथ महाविद्यालय खुल गए. जहां कोरोना प्रोटोकॉल नियमों के अनुसार विद्यार्थियों ने अपना शिक्षण शुरू किया. स्कूलों में सैनिटाइजेशन के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. वहीं भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ओम प्रभा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

भीलवाड़ा एसडीएम का स्कूल निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने गर्ल्स स्कूल की छात्राओं से बात भी की और कोरोना के प्रति छात्राओं को जानकारी दी. वहीं प्रभा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में स्कूलों में कोरोना संक्रमण नहीं फैले और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए समय-समय पर विद्यालयों में औचक निरीक्षण भी किया जाएगा.

मीडिया से रूबरू होते हुए एसडीएम ओम प्रभा का कहना है कि कोरोना काल के बाद आज खुशी की बात है कि इतने दिनों के बाद विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू किया गया है, यू कहे तो स्कूलों की रौनक एक बार फिर लौट आई है. स्कूलों में दिशा निर्देशानुसार ही कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई है. वहीं स्कूल में छात्राओं को कोरोना के प्रति जानकारी भी दी जा रही है. जिससे वह अपने घर और मोहल्ले में जाकर आमजन को कोरोना जागरूक करेगी. वहीं इनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए छात्र-छात्राओं के टिफिन भी चेक किए जाएंगे.

स्कूल प्रशासन को निर्देश पर दिए है कि ऐसी व्यवस्था आगे भी बनाई जाए. वहीं सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य आशा लड्ढा ने कहा कि स्कूल में छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण पहले चरण में हमने 50% छात्राओं को बुलाया है और दूसरे दिन बाकी 50% बच्चों को बुलाया जाएगा. वहीं यह स्कूल दोपहरी में संचालित हो रहा है, जिसमें सुबह 11वीं 12वीं की छात्राओं को बुलाया जा रहा है, जबकि दूसरी पारी में 9th से 10th तक की छात्राओं को बुलाया जा रहा है. जिससे कि विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा सके.

पढ़ें- राबर्ट वाड्रा पर फिर मुसीबत: राजस्थान हाई कोर्ट में ED की अर्जी पर सोमवार को होगी सुनवाई

सख्त होगी निगरानी

विद्यालयों को सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसकी पालना हो रहे हैं या नहीं इसकी पूरी निगरानी की जाएगी. शिक्षा विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात को लेकर पाबंद किया गया है. संबंधित अधिकारी निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. हालांकि बच्चों को सख्ती से गुजरना होगा मास्क लगाए रखना होगा आपस में तय दूरी रखनी होगी.

भीलवाड़ा. जिले में सोमवार को लगभग 309 दिन के बाद सभी सरकारी स्कूल और गैर सरकारी कोचिंग क्लास के साथ महाविद्यालय खुल गए. जहां कोरोना प्रोटोकॉल नियमों के अनुसार विद्यार्थियों ने अपना शिक्षण शुरू किया. स्कूलों में सैनिटाइजेशन के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. वहीं भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ओम प्रभा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

भीलवाड़ा एसडीएम का स्कूल निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने गर्ल्स स्कूल की छात्राओं से बात भी की और कोरोना के प्रति छात्राओं को जानकारी दी. वहीं प्रभा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में स्कूलों में कोरोना संक्रमण नहीं फैले और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए समय-समय पर विद्यालयों में औचक निरीक्षण भी किया जाएगा.

मीडिया से रूबरू होते हुए एसडीएम ओम प्रभा का कहना है कि कोरोना काल के बाद आज खुशी की बात है कि इतने दिनों के बाद विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू किया गया है, यू कहे तो स्कूलों की रौनक एक बार फिर लौट आई है. स्कूलों में दिशा निर्देशानुसार ही कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई है. वहीं स्कूल में छात्राओं को कोरोना के प्रति जानकारी भी दी जा रही है. जिससे वह अपने घर और मोहल्ले में जाकर आमजन को कोरोना जागरूक करेगी. वहीं इनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए छात्र-छात्राओं के टिफिन भी चेक किए जाएंगे.

स्कूल प्रशासन को निर्देश पर दिए है कि ऐसी व्यवस्था आगे भी बनाई जाए. वहीं सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य आशा लड्ढा ने कहा कि स्कूल में छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण पहले चरण में हमने 50% छात्राओं को बुलाया है और दूसरे दिन बाकी 50% बच्चों को बुलाया जाएगा. वहीं यह स्कूल दोपहरी में संचालित हो रहा है, जिसमें सुबह 11वीं 12वीं की छात्राओं को बुलाया जा रहा है, जबकि दूसरी पारी में 9th से 10th तक की छात्राओं को बुलाया जा रहा है. जिससे कि विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा सके.

पढ़ें- राबर्ट वाड्रा पर फिर मुसीबत: राजस्थान हाई कोर्ट में ED की अर्जी पर सोमवार को होगी सुनवाई

सख्त होगी निगरानी

विद्यालयों को सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसकी पालना हो रहे हैं या नहीं इसकी पूरी निगरानी की जाएगी. शिक्षा विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात को लेकर पाबंद किया गया है. संबंधित अधिकारी निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. हालांकि बच्चों को सख्ती से गुजरना होगा मास्क लगाए रखना होगा आपस में तय दूरी रखनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.