भीलवाड़ा. जिले में एक महिला ने अपनी बेटी के दिल में छेद के इलाज के लिए सूदखोर से ऊंचे ब्याज पर रुपए उधार लिए थे, लेकिन सूदखोर ने महिला की मजबूरी का फायदा उठाते हुए सूदखोर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद लाचार महिला पर लगातार अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव भी बना रहा है. जबकि महिला मजदूरी कर के उधार के रुपए का ब्याज समय पर चुका रही है.
पढ़ेंः राजस्थान: हाई प्रोफाइल जिंदगी और महंगे शौक के लिए महिलाएं फंसाती थी लोगों को...गिरफ्तार
दरअसल यह घटना हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक महिला की बच्ची के दिल में छेद है. महिला ने अपनी बच्ची के इलाज के लिए मेहनत मजदूरी किया, लेकिन जब बच्ची के माता-पिता उसे इलाज के जयपुर के एक निजी अस्पताल में गए तो इलाज का लंबा खर्चा सुन कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. महंगी दवा का खर्चा ये परिवार उठा नहीं पा रहा था.
जिसके बाद महिला ने गांव के ही सूदखोर के पास अपने गहने गिरवी रखे. सूदखोर ने खाली स्टांप पेपर पर साइन करवा लिया, लेकिन ब्याज काफी ऊंचा रखा. पीड़ित परिवार मेहनत मजदूरी कर के ब्याज तो चुका रहा था. सूदखोर ने बच्ची की मां की मजबूरी का फायदा उठाते हुए पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसके पति से मारपीट करके उसकी बाइक भी छीन ली.
पति डर के मारे पिछले तीन दिन से घर नहीं आ रहा है. ऐसे में सूदखोर अब इस महिला पर अवैध संबंध बनाने के लिए भी दबाव बना रहा है और धमकियां दे रहा है.पीड़िता ने कहा कि बच्ची के दिल में छेद होने से की वजह से सूदखोर से पहले 20 हजार रुपए उधार लिए.
पढ़ेंः 12 साल की नाबालिग से गैंग रेप, पीड़िता के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां
बाद में उसकी पत्नी से 10 हजार रुपए महंगी ब्याज दर 5 से 10 रुपए प्रति सैंकड़े के हिसाब से उधार लिए थे. उसकी पत्नी से लिए 10 हजार रुपए ब्याज सहित चुका दिए मगर सूदखोर अब 20 हजार की जगह 35 हजार रुपए ब्याज मांग रहा है. हमीरगढ़ थानाधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश भाटी ने कहा कि हमने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है.