भीलवाड़ा. आज के आधुनिक युग मे बढ़ते अपराध को लेकर युवाओं को अपराध से निकालने और उनमें जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के कोटडी कस्बे से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा बचाओं देश बचाओं का संदेश दिया. इस दौरान युवाओं ने 1 हजार किलोमीटर की दौड़ शुरू की. ये दौड़ कोटडी से शुरू होकर जिले की 7 तहसीलों से गुजरकर पुन: 31 जनवरी को कोटडी पहुंचेगी. दौड़ में कोटडी कस्बे के 50 युवा भाग ले रहे हैं.
लोकेश शर्मा ने कहा कि आज युवा गलत दिशा की ओर बढ रहे हैं. जिसके कारण देश में अपराध भी बढ़ा है. इसको लेकर हमने पहले अहमदाबाद से दिल्ली तक 1 हजार किलोमीटर की जागरूकता रैली निकाली थी. इसके तहत मंगलवार को हम भीलवाड़ा जिले के युवाओं को जागरूक करने के लिए ये रैली निकाल रहे हैं. जिससे की युवा अपराध छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें.
भीलवाड़ा में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ ने लोगों को किया जागरूक
नो मास्क-नो एन्ट्री को लेकर मंगलवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ के छात्रों ने भीलवाड़ा कृषि मंडी स्थित कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली. रैली को पूर्व नगर विकास न्यास चैयरमेन अक्षय त्रिपाठी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए आमजन को कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया.
पढ़ें- भीलवाड़ा में 12 जगह लगेगा कोरोना का टीका, प्रशासन ने पूरी की तैयारी
पूर्व यूआईटी चैयरमेन अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान का ही नतीजा है कि आज भीलवाड़ा में कोरोना रोगियों की संख्या में कमी आई है. हम चाहते हैं कि भीलवाड़ा एक बार फिर कोरोना के प्रति मॉडल बनकर उभरें. इसके लिए मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की पालना करना जरूरी है. जिसको लेकर आज हमने लोगों को जागरूक करने के लिए ये रैली निकाली है.