भीलवाड़ा. जिले में रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज हुआ. जहां भीलवाड़ा जिले के 1556 पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के 368573 नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई जा रही है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने बताया, कि जिले के 1556 पोलियो बूथ पर रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज हुआ. इस अभियान में 22 ट्रांजिट बूथ और 97 मोबाइल बूथ के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों के घुमंतु परिवार, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न हाई रिस्क एरिया में वैक्सिन पिलाई जायेगी.
यह भी पढ़ें. राजस्थान री आस: आम बजट 2020 से युवाओं, छात्रों और अभिभावकों को ये हैं उम्मीदें
बता दें, कि अभियान 21 जनवरी तक जारी रहेगा. अभियान के अच्छे प्रचार के लिए ऑटो टिपर के माध्यम से पूरे जिले में प्रचार किया गया. अभियान के तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मॉनिटरिंग भी की जा रही है. जिससे सभी बच्चों को वैक्सीन पिलाई जा सके.