भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने मंगलवार को भारत सरकार के महिला व बाल विकास मंत्रालय के सेमिनार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे भाग लिया. जहां प्रसूति महिला में खून की कमी ना हो और आने वाले छोटे बच्चे भूखे न रहे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अनोखी पहल की वीसी से जुड़े अधिकारियों ने तारीफ की. प्रसूति महिला को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल आने पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को गुड़ और चने और साथ आए छोटे बच्चों को बिस्किट का वितरण भीलवाड़ा महिला व बाल विकास व भामाशाहों के सहयोग से किया जाता है. जिला चिकित्सालय के माध्यम से जिले के प्रत्येक प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वितरण किया जा रहा है, ताकि प्रसूति को खून की कमी ना हो व साथ मे आये छोटे बच्चे भूखे न रहें.
सेमिनार में महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अवगत करवाया. जहां कलेक्टर ने बताया कि जिले में कई सरकारी भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए, जिससे कि खाली पड़ी जगहों का उपयोग हो सके व छोटे बच्चों को मिड डे मील के तहत विटामिन प्राप्त हो सके. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के मंशानुरूप जिला प्रशासन महिलाओं व बच्चों के हरसंभव विकास के लिए तत्पर है. महिलाओं, बच्चों सहित सभी आमजन की समस्याओं लिए प्रशासन हमेशा तैयार रहता है.
कोरोना को लेकर ना बरतें कोताही...
भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को रोकने के लिए प्रशासन सख्ती से पेश आये, जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सके. उन्होंने आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने व मास्क लगाने की अपील की. उन्होंने प्रशासन को आदेश दिया कि जो व्यक्ति मास्क ना पहने व कोविड गाइडलाइन को तोड़े, उन पर नियमानुसार कार्रवाई करें.
साथ ही, सभी विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया कि आचार संहिता से पहले सभी लंबित प्रकरण निपटाए जिससे कि जिले का विकास ना रुके. वहीं, शहर में चल रहे सीवरेज खुदाई कार्य को भी जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, जिससे कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, साथ ही यूआईटी व नगर परिषद को नियमानुसार पट्टे देने के अभियान की तैयारी करने को कहा.