ETV Bharat / city

ब्लाइंड मर्डर सुलझा : गर्लफ्रेंड से छेड़छाड़, युवक का अपहरण, निर्मम हत्या...पुलिस ने 3500 KM तक आरोपियों का पीछा कर आंध्रप्रदेश से दबोचा - Crime

नरेश और अजीत ने श्यामलाल की दोस्त को छेड़ा था. आग बबूला होकर श्यामलाल दोनों के पास पहुंचा. झड़प में नरेश का मोबाइल टूट गया. इसके बाद नरेश और अजीत ने श्यामलाल का अपहरण किया और जंगल में ले जाकर उसका गला काट दिया. पुलिस ने आरोपियों का 3500 किमी तक पीछा कर आंध्रप्रदेश से दबोचा.

भीलवाड़ा का ब्लाइंड मर्डर सुलझा
भीलवाड़ा का ब्लाइंड मर्डर सुलझा
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 6:51 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की पुर थाना पुलिस ने गठीला खेड़ा में हाथ-पैर बांधकर चाकू से गला रेतकर किए गए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने मृतक की महिला मित्र से छेड़छाड़ की थी, इसके बाद जब उसने शिकायत करते हुए आरोपियों से धक्का-मुक्की की तो इस दौरान आरोपी का मोबाइल टूट गया. इससे तैश में आए आरोपियों ने युवक का अपहरण किया और जंगल ले जाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों का 3500 किलोमीटर तक पीछा किया और आन्ध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.

श्यामलाल बैरवा हत्याकांड का खुलासा

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि 22 जून को पुर थाना इलाके के गठीला खेड़ा गांव के पास जंगल में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे. उसकी चाकू से गला रेत कर हत्या की गई थी. इसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग्स स्क्वाड को मौके पर बुलाकर तफ्तीश की गई.

पढ़ें- मेवात गैंग का खुलासा : ATM और CDS मशीन हैक कर लाखों रुपए निकाले...गैंग ने किए चौंकाने वाले खुलासे

युवक की पहचान चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार निवासी श्याम लाल बैरवा के रूप में हुई. इस पर पुर थाना प्रभारी मुकेश शर्मा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने सभी सूत्रों को जोड़ा तो पता चला कि मृतक श्याम लाल बैरवा की महिला मित्र से बिहार निवासी अजीत झा और बारां निवासी नरेश ने छेड़छाड़ की थी.

श्यामलाल को जब इस बात का पता चला तो वह दोनों के पास जा पहुंचा. इस दौरान श्यामलाल की अजीत और नरेश से झड़प हो गई. इस दौरान नरेश का मोबाइल टूट गया. नरेश चाहता था कि श्यामलाल उसका मोबाइल रिपेयर कराए. झड़प और मोबाइल टूटने की घटनाओं के बाद नरेश ने श्यामलाल से रंजिश पाल ली थी.

मौका पाकर नरेश और अजीत ने श्यामलाल को अगवा कर लिया और हाथ-पैर बांधकर जंगल में ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के बाद दोनों आरोपी भीलवाड़ा से फरार हो गए. एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी यहां से फरार होने के बाद जयपुर जिले के डाबी होते हुए नोएडा पहुंच गए. पुलिस को जानकारी मिली तो एक टीम को वहां रवाना किया गया. मगर वे वहां से बिहार होते हुए आंध्रप्रदेश के अंतिम पुरम तक पहुंच गए. जहां से लोकल पुलिस की मदद से आरोपियों को दबोच लिया गया.

पढ़ें- Police Action Story : पुलिस ने 8 राज्यों के 54 गांवों में दी दबिश...6 शातिर ऑनलाइन ठगों को दबोचा, 100 फर्जी अकाउंट्स में थे ठगी के 77 लाख

यह बना श्यामलाल की हत्या का कारण

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि श्यामलाल की महिला मित्र के साथ उन्होंने छेड़छाड़ की थी. इसे लेकर श्यामलाल और उनका एक बार झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान मोबाइल टूटा तो श्यामलाल को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने उससे रिपेयरिंग के पैसे मांगे. श्यामलाल ने पैसे देने से मना कर दिया. इन्हीं पैसों को लेकर उन्होंने श्यामलाल से रंजिश रखना शुरू कर दिया.

अपहरण कर बाइक से ले गए जंगल

22 जून को आरोपी अजीत और नरेश श्यामलाल का अपहरण कर लिया. दोनों उसे बाइक पर बैठाकर मंडपिया सर्विस रोड से होते हुए संगम कॉलेज के सामने पुलिया से होकर गठीला खेड़ा तालाब की पाल पर ले गए. जहां श्याम लाल को निर्वस्त्र कर उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. उसका शव वहीं छोड़कर वे फरार हो गए.

आरोपियों ने अपहरण से पहले ही अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए थे. उन्होंने श्याम लाल का फोन भी बंद कर दिया था. पुलिस टीम आरोपियों के घर तक पहुंची तो पता चला कि कई साल से इनका अपने घरों पर आना-जाना नहीं है. न ही वे किसी परिजन के संपर्क में हैं.

भीलवाड़ा. जिले की पुर थाना पुलिस ने गठीला खेड़ा में हाथ-पैर बांधकर चाकू से गला रेतकर किए गए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने मृतक की महिला मित्र से छेड़छाड़ की थी, इसके बाद जब उसने शिकायत करते हुए आरोपियों से धक्का-मुक्की की तो इस दौरान आरोपी का मोबाइल टूट गया. इससे तैश में आए आरोपियों ने युवक का अपहरण किया और जंगल ले जाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों का 3500 किलोमीटर तक पीछा किया और आन्ध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.

श्यामलाल बैरवा हत्याकांड का खुलासा

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि 22 जून को पुर थाना इलाके के गठीला खेड़ा गांव के पास जंगल में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे. उसकी चाकू से गला रेत कर हत्या की गई थी. इसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग्स स्क्वाड को मौके पर बुलाकर तफ्तीश की गई.

पढ़ें- मेवात गैंग का खुलासा : ATM और CDS मशीन हैक कर लाखों रुपए निकाले...गैंग ने किए चौंकाने वाले खुलासे

युवक की पहचान चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार निवासी श्याम लाल बैरवा के रूप में हुई. इस पर पुर थाना प्रभारी मुकेश शर्मा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने सभी सूत्रों को जोड़ा तो पता चला कि मृतक श्याम लाल बैरवा की महिला मित्र से बिहार निवासी अजीत झा और बारां निवासी नरेश ने छेड़छाड़ की थी.

श्यामलाल को जब इस बात का पता चला तो वह दोनों के पास जा पहुंचा. इस दौरान श्यामलाल की अजीत और नरेश से झड़प हो गई. इस दौरान नरेश का मोबाइल टूट गया. नरेश चाहता था कि श्यामलाल उसका मोबाइल रिपेयर कराए. झड़प और मोबाइल टूटने की घटनाओं के बाद नरेश ने श्यामलाल से रंजिश पाल ली थी.

मौका पाकर नरेश और अजीत ने श्यामलाल को अगवा कर लिया और हाथ-पैर बांधकर जंगल में ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के बाद दोनों आरोपी भीलवाड़ा से फरार हो गए. एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी यहां से फरार होने के बाद जयपुर जिले के डाबी होते हुए नोएडा पहुंच गए. पुलिस को जानकारी मिली तो एक टीम को वहां रवाना किया गया. मगर वे वहां से बिहार होते हुए आंध्रप्रदेश के अंतिम पुरम तक पहुंच गए. जहां से लोकल पुलिस की मदद से आरोपियों को दबोच लिया गया.

पढ़ें- Police Action Story : पुलिस ने 8 राज्यों के 54 गांवों में दी दबिश...6 शातिर ऑनलाइन ठगों को दबोचा, 100 फर्जी अकाउंट्स में थे ठगी के 77 लाख

यह बना श्यामलाल की हत्या का कारण

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि श्यामलाल की महिला मित्र के साथ उन्होंने छेड़छाड़ की थी. इसे लेकर श्यामलाल और उनका एक बार झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान मोबाइल टूटा तो श्यामलाल को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने उससे रिपेयरिंग के पैसे मांगे. श्यामलाल ने पैसे देने से मना कर दिया. इन्हीं पैसों को लेकर उन्होंने श्यामलाल से रंजिश रखना शुरू कर दिया.

अपहरण कर बाइक से ले गए जंगल

22 जून को आरोपी अजीत और नरेश श्यामलाल का अपहरण कर लिया. दोनों उसे बाइक पर बैठाकर मंडपिया सर्विस रोड से होते हुए संगम कॉलेज के सामने पुलिया से होकर गठीला खेड़ा तालाब की पाल पर ले गए. जहां श्याम लाल को निर्वस्त्र कर उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. उसका शव वहीं छोड़कर वे फरार हो गए.

आरोपियों ने अपहरण से पहले ही अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए थे. उन्होंने श्याम लाल का फोन भी बंद कर दिया था. पुलिस टीम आरोपियों के घर तक पहुंची तो पता चला कि कई साल से इनका अपने घरों पर आना-जाना नहीं है. न ही वे किसी परिजन के संपर्क में हैं.

Last Updated : Jul 21, 2021, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.