भीलवाड़ा. शहर के गुरमंडी क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब टीम गंज थाना अधिकारी भूपेश शर्मा का एक व्यापारी के साथ मोटरसाइकिल हटाने को लेकर विवाद हो गया. दुकानदारों ने थानाधिकारी पर व्यापारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. इसके कारण सभी दुकानदार एकजुट हो गए और उन्होंने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके प्रदर्शन शुरू किया.
इसके बाद दुकानदार एकत्रित होकर भीमगंज थाने पहुंचे जहां उन्होंने थाने के बाद जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं इसपर पर जब थाना अधिकारी से बात करनी चाही तो कुछ भी कहने से उन्होंने इनकार कर दिया.
गुरमंडी स्थित शहीद चौक फैंसी स्टोर के मालिक सब्बीर मौहम्मद ने कहा कि सोमवार शाम को मेरी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर खड़ी हुई थी. इस दौरान राउंड पर आए भीमगंज थाना प्रभारी भूपेश शर्मा ने मुझे मोटरसाइकिल हटाने को कहा. जब मैं गाड़ी हटाने गया तो उन्होंने बिना कुछ कहे मुझे थप्पड़ मार दिया. वहीं अपमानजनक शब्द कहते हुए उन्होंने मुझसे बदतमीजी की.