भीलवाड़ा. शहर में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने निकले चोरों को भीलवाड़ा की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. वाहन चोर आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई वाहन बरामद होने की संभावना है.
सिटी कोतवाली थाना प्रशिक्षु आईपीएस सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए भीलवाड़ा के कोतवाली थाना पुलिस ने 2 वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. मामला कुछ इस प्रकार है कि मुखबिर से सूचना मिली कि 2 अज्ञात व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में निकले हुए हैं. इस पर वहां पर दबिश देकर आजाद नगर निवासी राजेश शर्मा और उसका भाई नरेश शर्मा मिले. जिनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से 8 वाहन बरामद हुए हैं.
पढ़ें- नीमराणा ब्लाइंड मर्डर का खुलासा....पुलिस ने 2 आरोपियों को हरियाणा से किया गिरफ्तार
वहीं इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में वाहन चोरी और कई तरह के प्रकरण दर्ज हैं, जिससे से यह साबित होता है कि यह दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. वहीं पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें आगे और भी कई वाहन बरामद होने की संभावना है.