ETV Bharat / city

Mahesh Joshi on public problems : काम नहीं हुआ तो मेरी खिंचाई हो, मैं अधिकारियों की खिंचाई करूंगा- महेश जोशी - ETV Bharat Rajasthan News

प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी का कहना है कि वे अ​पने विभाग के अधिकारियों को कहेंगे कि जनप्रतिनिधियों के घर जाएं और जन समस्याओं की जानकारी लें. समस्या की कॉपी कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी. समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो मेरी खिंचाई हो. मैं अधिकारियों की खिंचाई करूंगा.

Minister Mahesh Joshi
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 7:11 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी का कहना है कि अगर जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो मेरी खिंचाई हो. मैं विभाग के अधिकारियों की खिंचाई करूंगा. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे जनप्रतिनिधियों के घर जाएं और जनता की समस्याओं की जानकारी लें. शिकायतों की कॉपी कांग्रेस कमेटी को भेजा जाए. फिर समस्याओं का समाधान हो.

महेश जोशी राजस्व मंत्री रामलाल जाट के आज भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे राजस्व मंत्री बनाया है. पहले मेरे पास डेयरी चेयरमैन व विधायक का पद था. तब मेरा दायरा सीमित था, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने हमारा दायरा बढ़ाया है. उसमें आप भी शामिल हो. कोई भी आदमी मुझे काम बता सकता है, उनका तुरंत निस्तारण करवाएंगे.

काम नहीं हुआ तो मेरी खिंचाई हो...महेश जोशी

जोशी ने कहा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री होने के नाते मैं विभाग के अधिकारियों को निर्देश दूंगा कि वह जनतप्रतिनिधियों के द्वार पहुंचे और उनसे समस्या जानकर उनकी समस्या का तुरंत निस्तारण करवाएं. जो भी जनप्रतिनिधि जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या बताएं, वे समस्या की एक कॉपी जिला कांग्रेस कमेटी व एक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी भेजें. अगर मैं उस समस्या का निस्तारण नहीं करूं तो मेरी खिंचाई हो. अधिकारी उस समस्या का निस्तारण नहीं करेंगे, तो अधिकारी की खिंचाई होगी. ऐसे मैंने तमाम प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: Exclusive: किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद वितरण करने में केंद्र सरकार फेल: लाल चंद कटारिया

जोशी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मुझे पीएचडी विभाग की जिम्मेदारी मिली है जिसको लेकर हम लगातार बैठक ले रहे हैं. पिछले 3 वर्ष में पानी को लेकर प्रदेश में कोई बड़ा आंदोलन नहीं हुआ है. लेकिन आने वाली गर्मी की ऋतु में प्रदेशवासियों को आसानी से पानी मिले, उसके लिए हम अभी से तैयारी में जुट गए हैं. अमित शाह के प्रदेश दौरे को लेकर जोशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमित शाह को पता नहीं रहता, वे सिर्फ जुनून में बोलते हैं. भाजपा वाले कभी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे. भाजपा जुमलेबाजों की सरकार है. उनके जुमलों को जनता अब गंभीरता से नहीं लेती है.

पढ़ें: Bhanwar Singh Bhati dungarpur visit: कांग्रेस सरकार में गैस के दाम 50 पैसे बढ़ने पर भाजपा सड़क पर आ जाती थी, आज चुप है -भंवरसिंह भाटी

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, राज करने के लिए नहीं, सेवा करने के लिए आई है. सेवा करने के कारण ही कांग्रेस पार्टी को राज मिला है. इसलिए सेवा के माध्यम से ही हमेशा राज मिल सकता है. इसलिए वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर व प्रशासन शहरों के संग शिविर में अधिक से अधिक कार्यकर्ता जनता की सेवा करें. कोरोना के समय राजस्थान सरकार ने अच्छी व्यवस्था की. जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा की है.

पढ़ें: अच्छी पहल: जरूरतमंदों के लिए 1 रुपए में कचौड़ी योजना, कांग्रेस नेता से मिली प्रेरणा

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव व जिला प्रभारी मुकेश वर्मा, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, विवेक धाकड़, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी, शिवराम खटीक, मोहम्मद हारुन रंगरेज सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी का कहना है कि अगर जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो मेरी खिंचाई हो. मैं विभाग के अधिकारियों की खिंचाई करूंगा. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे जनप्रतिनिधियों के घर जाएं और जनता की समस्याओं की जानकारी लें. शिकायतों की कॉपी कांग्रेस कमेटी को भेजा जाए. फिर समस्याओं का समाधान हो.

महेश जोशी राजस्व मंत्री रामलाल जाट के आज भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे राजस्व मंत्री बनाया है. पहले मेरे पास डेयरी चेयरमैन व विधायक का पद था. तब मेरा दायरा सीमित था, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने हमारा दायरा बढ़ाया है. उसमें आप भी शामिल हो. कोई भी आदमी मुझे काम बता सकता है, उनका तुरंत निस्तारण करवाएंगे.

काम नहीं हुआ तो मेरी खिंचाई हो...महेश जोशी

जोशी ने कहा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री होने के नाते मैं विभाग के अधिकारियों को निर्देश दूंगा कि वह जनतप्रतिनिधियों के द्वार पहुंचे और उनसे समस्या जानकर उनकी समस्या का तुरंत निस्तारण करवाएं. जो भी जनप्रतिनिधि जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या बताएं, वे समस्या की एक कॉपी जिला कांग्रेस कमेटी व एक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी भेजें. अगर मैं उस समस्या का निस्तारण नहीं करूं तो मेरी खिंचाई हो. अधिकारी उस समस्या का निस्तारण नहीं करेंगे, तो अधिकारी की खिंचाई होगी. ऐसे मैंने तमाम प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: Exclusive: किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद वितरण करने में केंद्र सरकार फेल: लाल चंद कटारिया

जोशी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मुझे पीएचडी विभाग की जिम्मेदारी मिली है जिसको लेकर हम लगातार बैठक ले रहे हैं. पिछले 3 वर्ष में पानी को लेकर प्रदेश में कोई बड़ा आंदोलन नहीं हुआ है. लेकिन आने वाली गर्मी की ऋतु में प्रदेशवासियों को आसानी से पानी मिले, उसके लिए हम अभी से तैयारी में जुट गए हैं. अमित शाह के प्रदेश दौरे को लेकर जोशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमित शाह को पता नहीं रहता, वे सिर्फ जुनून में बोलते हैं. भाजपा वाले कभी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे. भाजपा जुमलेबाजों की सरकार है. उनके जुमलों को जनता अब गंभीरता से नहीं लेती है.

पढ़ें: Bhanwar Singh Bhati dungarpur visit: कांग्रेस सरकार में गैस के दाम 50 पैसे बढ़ने पर भाजपा सड़क पर आ जाती थी, आज चुप है -भंवरसिंह भाटी

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, राज करने के लिए नहीं, सेवा करने के लिए आई है. सेवा करने के कारण ही कांग्रेस पार्टी को राज मिला है. इसलिए सेवा के माध्यम से ही हमेशा राज मिल सकता है. इसलिए वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर व प्रशासन शहरों के संग शिविर में अधिक से अधिक कार्यकर्ता जनता की सेवा करें. कोरोना के समय राजस्थान सरकार ने अच्छी व्यवस्था की. जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा की है.

पढ़ें: अच्छी पहल: जरूरतमंदों के लिए 1 रुपए में कचौड़ी योजना, कांग्रेस नेता से मिली प्रेरणा

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव व जिला प्रभारी मुकेश वर्मा, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, विवेक धाकड़, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी, शिवराम खटीक, मोहम्मद हारुन रंगरेज सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 5, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.