ETV Bharat / city

आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

गुर्जर आरक्षण आंदोलन का असर भीलवाड़ा में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया और 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

Gurjar movement in Bhilwara, Gurjar reservation movement
आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:23 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश भर में गुर्जर समाज के लोगों की ओर से किया जा रहा आंदोलन अब भीलवाड़ा में भी देखने को मिल रहा है. जिसमें मंगलवार गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के बैनर तले गुर्जर समाज के लोगों ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा.

आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

इस ज्ञापन में 5 प्रतिशत आरक्षण, देवनारायण योजना लागू करने, आंदोलन में शहीदों के परिजनों को नौकरी देने और एमबीसी कोटे से भर्ती के परिजनों को नौकरी देने की मांग की गई. वहीं गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले समय में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के तहत भीलवाड़ा में समाज के लोग सड़कों पर आएंगे.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 'आग में झुलसता' रहा राजस्थान, मूकदर्शक बने रहे सियासतदान

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद धाभाई ने कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा पत्र में आरक्षण का वादा किया था. मगर अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है. इसके साथ ही पूर्व में हुए गुर्जर आंदोलन में शहीद समाज के लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने, आंदोलन में लगे मुकदमों को वापस लेने और एमबीसी कोटे से भर्ती हुए 1252 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को जिताने के लिए गुर्जर समाज के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, फिर भी अब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगें जल्द पूरी नहीं होती हैं, तो भीलवाड़ा में भी गुर्जर समाज सड़कों पर उतरेगा.

भीलवाड़ा. प्रदेश भर में गुर्जर समाज के लोगों की ओर से किया जा रहा आंदोलन अब भीलवाड़ा में भी देखने को मिल रहा है. जिसमें मंगलवार गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के बैनर तले गुर्जर समाज के लोगों ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा.

आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

इस ज्ञापन में 5 प्रतिशत आरक्षण, देवनारायण योजना लागू करने, आंदोलन में शहीदों के परिजनों को नौकरी देने और एमबीसी कोटे से भर्ती के परिजनों को नौकरी देने की मांग की गई. वहीं गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले समय में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के तहत भीलवाड़ा में समाज के लोग सड़कों पर आएंगे.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 'आग में झुलसता' रहा राजस्थान, मूकदर्शक बने रहे सियासतदान

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद धाभाई ने कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा पत्र में आरक्षण का वादा किया था. मगर अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है. इसके साथ ही पूर्व में हुए गुर्जर आंदोलन में शहीद समाज के लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने, आंदोलन में लगे मुकदमों को वापस लेने और एमबीसी कोटे से भर्ती हुए 1252 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को जिताने के लिए गुर्जर समाज के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, फिर भी अब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगें जल्द पूरी नहीं होती हैं, तो भीलवाड़ा में भी गुर्जर समाज सड़कों पर उतरेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.