भीलवाड़ा. जिले के सारण का खेडा गांव में शराब दुखान्तिका में सोमवार को एक ओर व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्यों का उपचार महात्मा गांधी चिकित्सालय में अभी भी चल रहा है. माण्डलगढ थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. दम तोड़ने वाले व्यक्ति पर ही जहरीली शराब बनाकर बैचने का आरोप था. पुलिस ने शराब दुखान्तिका मामले में मृतक को ही मुख्य आरोपी बनाया था.
माण्डलगढ थाने के अतिरिक्त सहायक निरिक्षक मिठ्ठू लाल ने कहा कि 29 जनवरी को माण्डलगढ के सारण का खेडा गांव में जहरीली शराब पीने से 9 व्यक्ति अचेत हो गये थे. जिनमें से 4 की उसी दिन मौत हो गई थी जबकी 5 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिनमें से सोमवार को गुल्ला कंजर नाम के व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गयी. गुल्ला कंजर को ही शराब दुखान्तिका में मुख्य आरोपी बनाया गया था.
पढ़ें: दर्दनाक: लकवाग्रस्त होने के कारण उठ नहीं पाई महिला, छप्पर में लगी आग में जिंदा जली
सारण का खेड़ा गांव में गुल्ला पुत्र रामचंद्र कंजर ने घर के पीछे खाली जगह में शराब बनाई थी. इस शराब को गुरुवार शाम से रात तक ग्राहकों को बेचा गया. इसे पीने से सारण का खेड़ा निवासी सत्तूडी पत्नी पप्पू कंजर और हजारी पत्नी कालू बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दलेल सिंह पुत्र लादू सिंह, भौम सिंह पुत्र कानसिंह राजूपत, गुल्ला पुत्र रामचंद्र कंजर, इसकी पत्नी मंजू कंजर, नीतू पत्नी लादूसिंह राजपूत, लादूसिंह पत्नी मोतीसिंह राजपूत व सरदार पुत्र भैरूलाल भाट को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दलेल सिंह व सरदार भाट की मौत हो गई थी.
इनमें से शराब बनाकर बेचने के आरोपित गुल्ला कंजर ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया. गुल्ला कंजर के खिलाफ मांडलगढ़ पुलिस ने बीमार भीमसिंह राजू के बयान पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था. उधर, गुल्ला की मौत की सूचना पर मांडलगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की.