ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में 26 पर पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, प्रशासन हुआ और अलर्ट

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 1:53 PM IST

भीलवाड़ा जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम तक भीलवाड़ा जिले में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. वहीं, चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में एक और मरीज की पुष्टि होने के बाद ये आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है. इसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

BHILWARA NEWS, भीलवाड़ा में कोविड 19
भीलवाड़ा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 26

भीलवाड़ा. प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में भीलवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पोजिटिव मरीज हैं. यहां दिनों-दिन ये आंकड़ा बढ़ रहा है. सोमवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में यहां एक और कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद भीलवाड़ा में आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है. इसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है.

भीलवाड़ा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 26
भीलवाड़ा शहर में स्थित राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजन नंदा ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है, जिसमें से 14 मरीजों का भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. चार मरीजों का जयपुर में इलाज जारी है. वहीं, दो मरीजों की मौत हो चुकी है. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है.पढ़ें:लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के बाद भीलवाड़ा शहर में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है, जो सोमवार 11वें दिन भी जारी है. वहीं भीलवाड़ा जिले की तमाम सीमाओं को सील बंद किया गया है. अन्य जिले के एक भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से जिले की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को लेकर हर दिन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बारीकी से जानकारी ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

भीलवाड़ा. प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में भीलवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पोजिटिव मरीज हैं. यहां दिनों-दिन ये आंकड़ा बढ़ रहा है. सोमवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में यहां एक और कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद भीलवाड़ा में आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है. इसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है.

भीलवाड़ा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 26
भीलवाड़ा शहर में स्थित राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजन नंदा ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है, जिसमें से 14 मरीजों का भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. चार मरीजों का जयपुर में इलाज जारी है. वहीं, दो मरीजों की मौत हो चुकी है. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है.पढ़ें:लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के बाद भीलवाड़ा शहर में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है, जो सोमवार 11वें दिन भी जारी है. वहीं भीलवाड़ा जिले की तमाम सीमाओं को सील बंद किया गया है. अन्य जिले के एक भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से जिले की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को लेकर हर दिन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बारीकी से जानकारी ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.