ETV Bharat / city

बीकानेर: पीबीएम अस्पताल में फायर उपकरणों को लेकर मॉक ड्रिल, फायर फाइटिंग सिस्टम दुरुस्त करवाया - मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण

प्रदेश के बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में आगजनी की घटनाओं से सबक लेते हुए पीबीएम अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त किया गया है. बुधवार को इनका मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Bikaner news, Mock drill and training
पीबीएम अस्पताल में फायर उपकरणों को लेकर मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:56 PM IST

बीकानेर. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंध पीबीएम अस्पताल के साथ ही अन्य अस्पताल परिसर के विभिन्न सेंटर्स में बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान अस्पताल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से अस्पताल के कर्मचारी नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर को अपडेट रखने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस दौरान अस्पताल से जनाना विंग मर्दाना विंग और कोविड हॉस्पिटल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच भी की गई. इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही सहित अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे.

इस दौरान नगर निगम के फायर सिस्टम के कर्मचारियों ने प्रशिक्षण दिया और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर जानकारी दी. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौर ने बताया कि अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती रहते हैं और उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्पताल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की गई और मॉक ड्रिल भी किया गया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में बड़ी संख्या में कर्मचारी डॉक्टर्स और रूटीन स्टाफ भी है और सब को एक साथ प्रशिक्षण देना संभव नहीं है. इसलिए अस्पताल में समय-समय पर इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि सभी कर्मचारी आपात स्थिति के वक्त मौके को संभाल सके.

कलेक्टर ने सूरसागर का किया निरीक्षण

सूरसागर में पानी लीकेज की समस्या के समाधान के लिए नगर विकास न्यास सचिव, नगर निगम आयुक्त और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी संयुक्त रूप से तकनीकी खामियों की सुधारने की दिशा में कार्ययोजना बनाते हुए तुरंत प्रभाव से इस समस्या को दुरूस्त करवाएं है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार को सूरसागर का निरीक्षण करते हुए ये निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह पीएचईडी लाइन में लीकेज की समस्या दिख रही है. आगामी दो दिनों में यह लीकेज ठीक हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए.

यह भी पढ़ें-बाल संप्रेषण गृह वायरल VIDEO: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सूरसागर में बने भिति चित्रों में पुनः चित्रकारी करवाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अंदरूनी दीवार पर पेंट करवाया जाए. सूरसागर में पानी भरने के स्तर की लाइनिंग की जाएं. साथ ही सूरसागर की दीवार से लटकते पेड़ों को हटवाने के निर्देश दिए हैं. मेहता ने इस दौरान सूरसागर के चारों तरफ खराब पड़ी लाइट्स को ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं. यह कार्य 10 दिसम्बर तक हर स्थिति में हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही मेहता ने गमलों में पौधे और फुलवारी लगवाते हुए सूरसागर के सौन्दर्यकरण के निर्देश दिए हैं. नए सिरे से दीवारों की मरम्मत के बाद ही सूरसागर में पानी छोड़ा जाए.

बीकानेर. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंध पीबीएम अस्पताल के साथ ही अन्य अस्पताल परिसर के विभिन्न सेंटर्स में बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान अस्पताल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से अस्पताल के कर्मचारी नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर को अपडेट रखने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस दौरान अस्पताल से जनाना विंग मर्दाना विंग और कोविड हॉस्पिटल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच भी की गई. इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही सहित अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे.

इस दौरान नगर निगम के फायर सिस्टम के कर्मचारियों ने प्रशिक्षण दिया और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर जानकारी दी. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौर ने बताया कि अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती रहते हैं और उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्पताल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की गई और मॉक ड्रिल भी किया गया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में बड़ी संख्या में कर्मचारी डॉक्टर्स और रूटीन स्टाफ भी है और सब को एक साथ प्रशिक्षण देना संभव नहीं है. इसलिए अस्पताल में समय-समय पर इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि सभी कर्मचारी आपात स्थिति के वक्त मौके को संभाल सके.

कलेक्टर ने सूरसागर का किया निरीक्षण

सूरसागर में पानी लीकेज की समस्या के समाधान के लिए नगर विकास न्यास सचिव, नगर निगम आयुक्त और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी संयुक्त रूप से तकनीकी खामियों की सुधारने की दिशा में कार्ययोजना बनाते हुए तुरंत प्रभाव से इस समस्या को दुरूस्त करवाएं है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार को सूरसागर का निरीक्षण करते हुए ये निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह पीएचईडी लाइन में लीकेज की समस्या दिख रही है. आगामी दो दिनों में यह लीकेज ठीक हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए.

यह भी पढ़ें-बाल संप्रेषण गृह वायरल VIDEO: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सूरसागर में बने भिति चित्रों में पुनः चित्रकारी करवाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अंदरूनी दीवार पर पेंट करवाया जाए. सूरसागर में पानी भरने के स्तर की लाइनिंग की जाएं. साथ ही सूरसागर की दीवार से लटकते पेड़ों को हटवाने के निर्देश दिए हैं. मेहता ने इस दौरान सूरसागर के चारों तरफ खराब पड़ी लाइट्स को ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं. यह कार्य 10 दिसम्बर तक हर स्थिति में हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही मेहता ने गमलों में पौधे और फुलवारी लगवाते हुए सूरसागर के सौन्दर्यकरण के निर्देश दिए हैं. नए सिरे से दीवारों की मरम्मत के बाद ही सूरसागर में पानी छोड़ा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.