भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण के बीच इस बार देशभर में गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक है. शहर के गांधी नगर में स्थित श्री सिद्ध गणेश मन्दिर में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. मगर हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर लगने वाले मेले का आयोजन रद्द कर दिया गया. भगवान गणेश की महा आरती कोरोना गाइडलाइन और पुलिस के पहरे के बीच हुई.
प्रतापनगर थाना प्रभारी भजन लाल पुलिस जाप्ते के साथ मंदिर में तैनात रहे. इस दौरान श्रद्धालुओं को मन्दिर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रवेश दिया गया. प्रशासन की तरफ से मंदिर के बाहर भी पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात रहा.
पढ़ें:गणेश मंदिरों में चतुर्थी की धूम, परकोटा मंदिर में सजाई गई छप्पन भोग झांकी
सिद्ध गणेश मन्दिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सदस्य राधेश्याम घीया ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण ना फैले इसके कारण मन्दिर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर ही आमजन को प्रवेश दिया जा रहा है. हर साल मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तगण आते हैं और मेले का भी आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार मेले का आयोजन नहीं किया गया है. गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की महा आरती के साथ उन्हे 1100 लड्डूओं का भोग लगाया गया. वहीं श्रद्धालु मन्दिर के बाहर से ही भगवान के दर्शन कर सकें, इसके लिए एलईडी का बंदोबस्त भी किया गया है.