भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी क्षेत्र स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री चारभुजा नाथ को कोरोना का कहर देखते हुए डॉक्टरी पोशाक धारण कराई गई है. जिससे लोग कोरोना महामारी के प्रति जागरूक हो.
विश्व व्यापी कोरोना जैसी महामारी की चेन को खत्म करने के लिए देश भर में डॉक्टर मुस्तैद है, हर मरीज को बेहतर इलाज उपलब्ध करवा रहे हैं और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. ऐसे में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र में मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री चारभुजा नाथ को डॉक्टर की पोशाक में विशेष शृंगार किया गया है.
जहां चारभुजा नाथ के पुजारी श्रवण पाराशर ने बताया कि भक्तों की आस्था और मान्यता के अनुसार ही कोटड़ी चारभुजा नाथ का डॉक्टर की ड्रेस में श्रंगार किया है. इसके जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया है.
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की रोक : तीन साल तक की सजा मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने के आदेश पर रोक
चारभुजा नाथ की पोशाक से यह संदेश दिया कि कोरोना काल में भगवान डॉक्टर के रूप में धरती पर उतरे हैं और इलाज कर रहे हैं यानी डॉक्टर को भगवान का स्वरूप बताया है, जो इस महामारी दौर में हर बीमार व्यक्ति का इलाज कर रहे हैं.