भीलवाड़ा. सूरत में हुए अग्निकांड के बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को भीलवाड़ा नगर परिषद फायर स्टेशन की टीम ने शहर के सभी कोचिंग संस्थानों पर जांच कर निरीक्षण किया. इस दौरान कई कोचिंग सेंटरों पर फायर सेफ्टी को लेकर पुख्ता सुविधाओं की कमी मिली. टीम ने कोचिंग सेंटर संचालक को 15 दिन का नोटिस दिया है. साथ ही यदि 15 दिन में भी यह कोचिंग सेंटर अग्नि सुरक्षा को लेकर सुविधाएं नहीं बढ़ाते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस दौरान टीम ने बच्चों को आग लगने के समय बचाव के उपाय भी बताए.
सहायक अग्निशमन अधिकारी छोटूराम ने कहा कि नगर परिषद आयुक्त के निर्देश पर आज शहर के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है. जांच में अब तक कई कोचिंग सेंटर नियम विरुद्ध पाए गए है. कोचिंग कक्षाओं ने आग लगने की स्थिति पर बुझाने के उपकरण का इंतजाम नहीं किया हुआ. आग लगने पर नीचे उतरने वाली सीढ़ियां भी काफी छोटी है. इसके साथ ही कई कोचिंग सेंटर पर तो बिजली के तार भी खुले हुए हैं. जिससे कि आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. इस पर हमने कोचिंग संस्थान प्रभारी को 15 दिन का नोटिस दिया है. छोटू राम ने यह भी कहा कि यदि 15 दिन में यह कोचिंग सेंटर अग्नि सुरक्षा को लेकर सुविधा को दुरुस्त नहीं करते है तो कोचिंग सेंटर को सीज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.