भीलवाड़ा. शहर के दोनों बड़े महाविद्यालय में इस बार चुनाव प्रत्याशी मतदान के लिए छात्र मतदाताओं को जागरूक नहीं कर पाए. इसके कारण शहर के दोनों कॉलेजों में मतदान 50 प्रतिशत से भी कम रहा. वहीं मतदान के बाद मतपेटियों को पुलिस की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी गई है. मतगणना बुधवार दोपहर 11 बजे से शुरू की जाएगी. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर पुलिस और महाविद्यालय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.
राजकीय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय की प्राचार्य इंदु बाला का कहना है कि कॉलेज में कुल 7 हजार 28 विद्यार्थी में से 3 हजार 13 मतदाताओं ने मतदान किया. महाविद्यालय में 48.48% ही मतदान हुआ है. वहीं सेठ मुरलीधर कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश शर्मा ने कहा कि कॉलेज में 3 हजार 3 सौ 76 छात्राओं में से 1 हजार 306 छात्राओं ने ही मतदान किया. वहीं महाविद्यालय में 39. 54 प्रतिशत ही मतदान हुआ है.
पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: चुनाव में सरपंच चुनाव जैसा माहौल, पीली लुगड़ी पहन औरतों ने डांस कर मांगे वोट
कृषि महाविद्यालय में 100 फीसदी मतदान
जानकारी के अनुसार शहर के विधि महाविद्यालय में 81 प्रतिशत मतदान रहा और कृषि महाविद्यालय की ओर देखा जाए तो 100 प्रतीशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. महाविद्यालय में 165 छात्रों मे से 165 ही छात्रों ने वोट किया है. वहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी चनाराम ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण करवाने के लिए हमने ढाई सौ से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को नियुक्त किया गया था.