ETV Bharat / city

साथ बैठकर काम कराने वाले प्रत्याशी को दे रहे वोट - मतदाता - चौथे चरण के चुनाव

पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत शनिवार को भीलवाड़ा की सुवाणा पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चौथे और अंतिम चरण के चुनाव चल रहे हैं. इस दौरान मतदाओं को मतदान केंद्र पर बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जा रही है. वहीं, दोपहर 2 बजे तक सभी जगह 60 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है.

rajasthan news, bhilwara news
भीलवाड़ा में चल रहे आखिरी और चौथे चरण के मतदान
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:04 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के तहत जिले की सुवाणा पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान हो रहा है. जहां मतदाताओं ने ईटीवी भारत से कहा कि अपने साथ बैठकर काम करने वाले प्रत्याशी को ही हम मतदान कर रहे हैं.

भीलवाड़ा में चल रहे आखिरी और चौथे चरण के मतदान

दोपहर 2 बजे तक सभी जगह 60 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है. इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान कराए जा रहे हैं. यहां सभी मतदान केंद्रों पर मास्क लगाकर आने पर ही मतदाताओं को मतदान के लिए प्रवेश दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने भी एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान करने के निर्देश दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान प्रक्रिया संपादित करवाई जा रही है.

पढ़ें- विधायक त्रिवेदी के निधन पर कलेक्टर ने व्यक्त की संवेदना

जहां मतदान करने आए विकास जैन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पंचायत राज चुनाव में मतदान जारी है. कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही हम मतदान करने आए हैं. जो प्रत्याशी अपने साथ बैठकर काम कर सके उसी को ही हम मतदान कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि शाम तक 38 ग्राम पंचायत मुख्यालय के कौन मुखिया बनते हैं.

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के तहत जिले की सुवाणा पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान हो रहा है. जहां मतदाताओं ने ईटीवी भारत से कहा कि अपने साथ बैठकर काम करने वाले प्रत्याशी को ही हम मतदान कर रहे हैं.

भीलवाड़ा में चल रहे आखिरी और चौथे चरण के मतदान

दोपहर 2 बजे तक सभी जगह 60 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है. इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान कराए जा रहे हैं. यहां सभी मतदान केंद्रों पर मास्क लगाकर आने पर ही मतदाताओं को मतदान के लिए प्रवेश दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने भी एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान करने के निर्देश दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान प्रक्रिया संपादित करवाई जा रही है.

पढ़ें- विधायक त्रिवेदी के निधन पर कलेक्टर ने व्यक्त की संवेदना

जहां मतदान करने आए विकास जैन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पंचायत राज चुनाव में मतदान जारी है. कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही हम मतदान करने आए हैं. जो प्रत्याशी अपने साथ बैठकर काम कर सके उसी को ही हम मतदान कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि शाम तक 38 ग्राम पंचायत मुख्यालय के कौन मुखिया बनते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.