भीलवाड़ा. उत्तरप्रदेश में किसान आंदोलन के नाम पर हुई घटना को लेकर भाजपा के वरिष्ठ राजनेता पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल किसानों के नाम पर राजनीति करने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन राजस्थान के राजनेता वहां जा रहे हैं जबकि राजस्थान मे भी किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कालूलाल गुर्जर ने कहा कि अशोक गहलोत को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए फिर दूसरों की आलोचना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो घटना हुई वो गलत है. लेकिन इस घटना पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत एक्शन लेते हुए न्यायिक जांच करवा रहे हैं. गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में जो घटना हुई है उसके बाद जिस तरह कांग्रेस ने बवाल मचा रखा है मुझे इस बात पर तरस आता है कि किस तरह का यह नाटक कर रहे हैं. सौ- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने जा रही है.
उन्होंने कहा कि जिनके राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट है ,अपराध बढ़ रहे हैं , जिनके राज में लाठियां बरसाई जा रही है अभी राजस्थान में आंदोलन चल रहा है क्या उन किसानों की मांगें मुख्यमंत्री मान रहे हैं. केवल किसानों के नाम पर राजनीति करने का काम कांग्रेस कर रही है. कालूलाल गुर्जर ने कहा कि हिंदुस्तान से इनका राज खत्म हो गया है. अन्य राज्यों में भी धीरे-धीरे उनका राज जा रहा है. अब इनके पास और कोई काम नहीं है इसमें जो भी छोटा मोटा आन्दोलन दिखता है उनके साथ लग जाते हैं.
किसान आंदोलन लुटीयन गैंग चला रही है. जिसमें खालिस्तानी, कम्युनिस्ट लोग शामिल हैं. यह सब मिलकर मोदी को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की ये घटना गलत है इसकी जांच योगी आदित्यनाथ करवा रहे हैं. क्या ऐसी घटना राजस्थान में नहीं हुई फिर यहां के राजनेता वहां जाकर क्यों विरोध कर रहे हैं?.