भीलवाड़ा. एक समय में कोरोना की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा मॉडल की सराहना पूरा देश कर रहा था. लेकिन अब धीरे-धीरे भीलवाड़ा में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन नकाते ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अनलॉक के दौरान अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ ही कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण ही हमारा उद्देश्य है. इस दिशा में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और विभाग प्रयासरत है.
कलेक्टर ने कहा 'भीलवाड़ा शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जो लोग अब संक्रमित मिल रहे हैं, वे पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए हुए हैं. अभी स्थिति नियंत्रण में है, डरने की कोई बात नहीं है, लेकिन सावधानी ज्यादा रखने की जरुरत है.' जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए मार्केट शाम 6 बजे तक ही खोले जा रहे हैं. साथ ही सामुदायिक पार्क में जहां भी भीड़ जमा होने की संभावना है, उस जगह को बंद रखा जा रहा है.
वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के वस्त्र उद्योग पर कोरोना का काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. इस पर अपनी बात रखते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि वस्त्र उद्योगों को हमारी तरफ से पूरी मदद मिल रही है. हालांकि रात को काम करने जो श्रमिक आते हैं, उनको छूट दी गई है. जिला प्रशासन वस्त्र इंडस्ट्रीज की हरसंभव मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से अन्य राज्यों में जिले से आने वाले ऑर्डर अब नहीं मिलते हैं, जैसे-जैसे डिमांड बढ़ेगी, वस्त्र उद्योग वापस से गति पकड़ लेगा.
यह भी पढ़ें : राजेंद्र राठौड़ के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, उपनेता प्रतिपक्ष ने खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन
कलेक्टर ने ETV भारत से कहा 'मैं जिले की जनता से ETV के माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़ वाली जगह पर नहीं जाएं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन पॉजिटिव पेशेंट्स को हमने होम आइसोलेशन में रखा है, उन्हें होम आइसोलेशन के नियमों की पालना करनी चाहिए.