भीलवाड़ा. शहर की सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभिन्न वर्ग की 30 छात्राओं को पुरस्कार वितरण पूर्व मंत्री, माण्डल विधायक रामलाल जाट, जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी और नगर परिषद पूर्व सभापति ओम नारायणीवाल ने किए. इस दौरान बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर मंगलवार को बेटियां लगातार आगे बढ़ रही है. राज्य सरकार बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं. आर्थिक स्थिति के कारण प्रतिभावान बेटियों को बीच में पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़े इसके लिए राज्य सरकार उनके आर्थिक मदद करेगी.
वहीं, दूसरी तरफ पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं ने कहा कि आज जो पुरस्कार मिला है उसके लिए मैं अपने माता-पिता गुरुजनों और साथियों को श्रेय देती हूं कि उन्हें मुझे ऐसा वातावरण दिया कि मैं अच्छे नंबर प्राप्त कर सके. भीलवाड़ा जिले की 3 हजार 208 बेटियों का किया सम्मान भीलवाड़ा जिले में कक्षा10 की कुल 1638 और कक्षा 12 की1540 बालिकाओं को सम्मानित किया गया है.
पढ़ें- भीलवाड़ा: शाहपुरा नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ग्रहण किए पदभार
जिसमें भीलवाड़ा शहर की 760 और आसींद ब्लॉक की 334, मंडल की 259, सहाड़ा की 156, रायपुर की 104, हुरड़ा की 185, सुवाणा की 229, छपरा की 300, बनेड़ा की 127, जहाजपुर की 253, मांडलगढ़ की 209, बिजोलिया की 126 और कोटडी की 166 बालिकाओं का सम्मान किया गया. इनके खातों में 1 करोड़ 21 लाख 66 हजार 914 रुपए ऑनलाइन जमा होंगे.