भीलवाड़ा. सबसे युवा सांसद रहे हेमेंद्र सिंह बनेड़ा का सोमवार को जयपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनके निधन के बाद भीलवाड़ा जिले के राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को जिले के बनेड़ा कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही किया जाएगा.
देश में सबसे युवा सांसद रहे पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा का आज निधन हो गया. उनके निधन के बाद भीलवाड़ा जिले के राजनेताओं में शोक की लहर फैल गई. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेड़ा का आज दोपहर जयपुर के आर यू एच एस अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. हेमेंद्र सिंह राठौड़ काफी दिनों से बीमार थे. कोरोना सक्रमण के कारण उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था. हालत नाजुक होने से उनको वेन्टीलेटर पर लिया गया था. उनका अंतिम संस्कार कोविड-19 की पालना करते हुए कल जिले के बनेड़ा कस्बे में किया जाएगा.
हेमेंद्र सिंह राठौड़ 25 साल की उम्र में देश में सबसे युवा सांसद बने थे. उनका यह रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है. इसके बाद हेमेंद्र सिंह 90 के दशक में दूसरी बार भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए थे. राठौर 76 साल की उम्र के थे. उन्होंने 25 वर्ष की आयु में सन 1971 में लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर भारतीय संसद में भीलवाडा से लोकसभा सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व कर रिकॉर्ड कायम किया और वो दूसरी बार 1989 में भी भीलवाड़ा से सांसद निर्वाचित हुए थे.
पढ़ें- सचिन पायलट के सबसे करीबी नेता के बेटे ने Twitter पर किया पोस्ट- पिता पर लगाए ये आरोप
जब वह सांसद थे तब युवा थे इसलिए जो भी काम वो हाथ में लेते उनको निश्चित पूरा करते थे. जिले के कई कस्बों में विकास योजना को मूर्त रूप मिला और हिंदी, अंग्रेजी के साथ संस्कृत भाषा के पूरे जानकार थे. हेमेंद्र सिंह राठौड़ के निधन पर भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन ने संवेदना जताई है. भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और अन्य ने शोक व्यक्त किया.