भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा में उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज 30 मार्च को कांग्रेस से कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री त्रिवेदी और भाजपा की ओर से रतनलाल जाट ने नामांकन दाखिल किया. सहाड़ा विधानसभा की जिम्मेदारी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के कंधों पर है. गायत्री त्रिवेदी के नामांकन के लिए सहाड़ा पहुंचे रघु शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तैयारियों और भाजपा पर जमकर हमला बोला.
रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से यहां तैयार है. पार्टी सहाड़ा का उपचुनाव जीतकर स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी के अधुरे सपने को पूरा करेगी. कैलाश त्रिवेदी यहां से 3 बार विधायक रहे. दो बाद सत्ता में और एक बार विपक्ष में. उन्होंने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास के काम करवाए. चाहे कॉलेज बनवाना हो, चंबल का पानी लाने, क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के साथ तमाम डेवलपमेंट के काम करवाए.
चिकित्सा मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास गिनाने को लेकर कोई उपलब्धियां नहीं है. भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने की राजनीति करती है. भाजपा को यह रास्ता आसान लगता है. जबकि कांग्रेस पार्टी लोगों का दिल जीत कर कामयाबी हासिल करती है.
शर्मा ने कहा कि यह चुनाव तो राज बदलने का चुनाव तो है नहीं यह तो राज में हिस्सेदारी का चुनाव है. भाजपा जीतती है तो राज में इस इलाके को हिस्सेदारी नहीं मिलेगी. कांग्रेस चुनाव जीतती है तो हिस्सेदारी मिलेगी. यह सब सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की पब्लिक समझती है.
भाजपा एंटी इनकंबेंसी के नाम पर चुनाव जीतने का दावा कर रही है. इस सवाल पर शर्मा ने कहा कि कैलाश त्रिवेदी 5 साल के लिए विधायक चुने गए थे. दुर्भाग्य से उनकी मृत्यु हो गई. जो बीजेपी एंटी इनकंबेंसी की बात करती है वो कोई काम ऐसा बता दे जो उन्होंने अच्छा किया हो. अगर बीजेपी मुद्दों पर बातचीत करना चाहते है तो मुद्दों पर बातचीत करे. लेकिन यह उनके लिए आसान नहीं है.