ETV Bharat / city

Gulabchand Kataria visit to Bhilwara : कटारिया का कांग्रेस सरकार पर तंज..कहा- ढोल पीटने में मास्टर है कांग्रेस

पूर्व गृह मंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचे. क‍टारिया ने कांग्रेस पर तंज (Kataria taunt on Congress) कसते हुए कहा कि जब ये गये तो 156 से 56 पर आ गए और पिछली बार तो 21 पर ही रह गए थे. जितना भी दिल्‍ली का पैसा आता है, उसे भुनाने के सिवा इनके पास कोई काम नहीं है.

Gulabchand Kataria visit to Bhilwara
Gulabchand Kataria visit to Bhilwara
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 11:04 PM IST

भीलवाड़ा. पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्‍द कटारिया आज भीलवाड़ा में भाजपा के पूर्व प्रवक्‍ता विजय पोखरना के पिता निधन पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सांसद सुभाष बहेडि़या, विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी, जिला प्रमुख बरजी देवी और नगर परिषद् सभापति राकेश पाठक भी मौजूद थे.

वसुन्‍धरा राजे की यात्रा (Kataria said on Vasundhara journey ) को लेकर कटारिया ने कहा कि धार्मिक यात्रा तो गुलाबचन्‍द भी चाहे तो कर सकता है. भाजपा में कोई भी शक्ति प्रदर्शन नहीं कर सकता है. पार्टी कार्यकर्ताओं के आधार पर चलती है किसी को भी अभिमान नहीं करना चाहिए.

पढ़ें- Vasundhara Raje In Bharatpur : राजे के मन में ERC और सुजान गंगा नहर के अधूरे प्रोजेक्ट की टीस..कहा- मौका मिला तो जरूर पूरा करूंगी

हिन्‍दुत्‍व के सवाल पर कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने जब देखा कि तुष्‍टीकरण से देश नहीं चल सकता है, तो हमें भी उन मूल्‍यों को जिनको हिन्‍दू स्‍वीकार करता है, उन पर चलना होगा. कटारिया ने कहा कि उनका लाइन पर आने का प्रयास भी नाटक है.

भीलवाड़ा. पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्‍द कटारिया आज भीलवाड़ा में भाजपा के पूर्व प्रवक्‍ता विजय पोखरना के पिता निधन पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सांसद सुभाष बहेडि़या, विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी, जिला प्रमुख बरजी देवी और नगर परिषद् सभापति राकेश पाठक भी मौजूद थे.

वसुन्‍धरा राजे की यात्रा (Kataria said on Vasundhara journey ) को लेकर कटारिया ने कहा कि धार्मिक यात्रा तो गुलाबचन्‍द भी चाहे तो कर सकता है. भाजपा में कोई भी शक्ति प्रदर्शन नहीं कर सकता है. पार्टी कार्यकर्ताओं के आधार पर चलती है किसी को भी अभिमान नहीं करना चाहिए.

पढ़ें- Vasundhara Raje In Bharatpur : राजे के मन में ERC और सुजान गंगा नहर के अधूरे प्रोजेक्ट की टीस..कहा- मौका मिला तो जरूर पूरा करूंगी

हिन्‍दुत्‍व के सवाल पर कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने जब देखा कि तुष्‍टीकरण से देश नहीं चल सकता है, तो हमें भी उन मूल्‍यों को जिनको हिन्‍दू स्‍वीकार करता है, उन पर चलना होगा. कटारिया ने कहा कि उनका लाइन पर आने का प्रयास भी नाटक है.

Last Updated : Dec 18, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.