भीलवाड़ा. शहर के किशनावतों की खेड़ी में रहने वाली एक युवती ने प्रेमी के कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर (Girl suicide case in Bhilwara) ली. सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है. युवती के परिजनों को सूचना दी गई है.
पुलिस का कहना है कि युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. युवती ने जब खुदकुशी की, उस वक्त प्रेमी एक रैली में शामिल होने गया था. प्रताप नगर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि किशनावतों की खेड़ी में ज्योति मंडल नाम की युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवती का मुकेश शर्मा नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग था और वह 3 महीने से युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. गोदारा का कहना है कि इस घटना के वक्त युवक शहर में ही आयोजित हुई रैली में शामिल होने गया था.
पढ़ें: Suicide case in Jodhpur: युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या
युवक जब घर पहुंचा तो गेट अंदर से बंद था. काफी आवाज लगाने से भी जब युवती ने गेट नहीं खोला, तो युवक ने पड़ोसियों को आवाज लगाई और दीवार कूद कर अंदर से गेट खोला गया. जहां उसे ज्योति मंडल फंदे से झूलती मिली. युवक ने इसकी सूचना प्रताप नगर थाने में सूचना दी. अभी यह पता नहीं चल पाया कि युवती ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की. युवती के परिजनों के रिपोर्ट देने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी. इस मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.