भीलवाड़ा. जिले में विवाहिता को काम दिलाने के बहाने बाइक पर बैठाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला के साथ मारपीट कर गहने भी लूटे गए.
वारदात का गुलाबपुरा पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले में 2 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर बाइक भी बरामद कर ली है. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने 100 पुलिसकर्मियों की 5 टीमों का गठन कर 3 घंटे में खुलासा कर किया.
मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि 28 जुलाई को गुलाबपुरा थाने पर सीएचसी गुलाबपुरा से सूचना मिली कि एक महिला घायल अवस्था में भर्ती हुई है. सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंची और महिला के बयान दर्ज किए. महिला ने बयान दिया कि अन्य मजदूरों की तरह वह भी अपने पति के साथ प्रतिदिन सुबह चौराहे पर मजदूरी के लिए जाती है. जिसे मजदूर की जरुरत होती है वो लोग काम के लिए उन्हें ले जाते हैं.
सुबह वह अपने पति के साथ आई थी. तभी बाइक सवार दो व्यक्ति उसके पास पहुंचे और महिला को मजदूरी दिलवाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए. आसींद रोड पर रूद्रपुरा के निकट कच्चे रास्ते पर ले गए. वहां सुनसान इलाका देखकर महिला के मुंह में कपड़ा ठूसकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला की चांदी की चेन, सोने के टॉप्स भी लूट लिए.
पुलिस ने गैंगरेप और लूट का मामला दर्ज किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया गया. पुलिस ने अपहरण स्थल के आस - पास और कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. करीब 5 दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों के रूट का सही निर्धारण किया.
पढ़ेंः बाड़मेर: दो पुत्र और पिता पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
गुलाबपुरा, 29 मिल, मसूदा, बिजयनगर और आस - पास के स्थानों पर दबिश दी गई. फुटेज में आए संदिग्ध मोटरसाइकिलों के नंबरों की पहचान और डेटा प्राप्त किए. पुलिस ने बिजय नगर, गुलाबपुरा और मसूदा के आस - पास के आरोपियों के होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस ने 3 घंटे सर्च अभियान चलाया. इस दौरान मामले में संदिग्ध देवालाल और तेजू नायक को डिटेन कर पूछताछ की तो इनकी इस घटना में संलिप्तता पाई गई. इस पर इन दोनों को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली बाइक बरामद कर ली.