भीलवाड़ा. जिले के आसीन्द थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा पंचायत की सरेरी घाटी गांव में देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां खेत पर जा रहे एक बहन और उसके भाई की नदी में पैर फिसलने से मौत हो गई. घटना से गांव में शोक छा गया.
पुलिस के अनुसार 12 साल का नरेंद्र और उसकी 10 साल की बहन अनिता दोनों दोपहर में घर से निकल कर खेत जा रहे थे. रास्ते में कच्चे एनिकट के पास से गुजरते समय अनिता का पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरी. बहन को नदी में गिरा देखकर भाई नरेंद्र ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह ना तो बहन को बचा पाया और ना ही खुद को. दोनों के नदी में डूबने से मौत हो गई.
घटना के बाद आस-पास बकरियां चराने वाले चरवाहों ने शोर मचाया तो बच्चो के रिश्ते में दादा लगने वाला बालू सिंह एनिकट पर पहुंचे और उन्होंने एनिकट में छलांग लगाकर अथक प्रयास के बाद दोनों बहन-भाई को बाहर निकाला. उधर, घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक छा गया. कई लोग एनिकट पर जमा हो गये. बाद में दोनों शवों को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया.
पढ़ेंः पालीः तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, 3 घंटे के प्रयास के बाद निकाला गया शव
थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने कहां की घटना की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और दोनों बहन भाइयों के शवों का आसीन्द सामुदायिक चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.