भीलवाड़ा. शहर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सुभाष नगर) के तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें 121 से अधिक रोगियों की जांच की गई और चिकित्सा परामर्श देकर दवाइयों का वितरण किया गया. इस दौरान मौसमी बीमारियों और कोरोना वायरस से बचाव की भी जानकारी दी गई.
आउटरीच कैंप की इंचार्ज बिंदिया कुमारी ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सुभाष नगर डिस्पेंसरी की ओर से भीलवाड़ा शहर के आरके कॉलोनी स्थित चामुंडा माता मंदिर के बाहर निशुल्क आउटरीच कैंप लगाया गया है. जिसमें चिकित्सकों की ओर से शिविर में आने वाले रोगियों को जांचकर चिकित्सा परामर्श दिया गया.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा RTO में दलालों की 'बैक डोर' से एंट्री, अधिकारी टाल गए सवाल
वहीं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के साथ ब्लड की जांच भी की गई. अब तक इस शिविर में 121 रोगियों ने इसका लाभ लिया है. इस शिविर में गर्भवती महिला, मौसमी बीमारी, शुगर इत्यादि बीमारियों का उपचारकर दवाइयों का वितरण किया गया.