भीलवाड़ा. जिले में निकाय चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के बाद अब आला राजनेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. जहां शुक्रवार को पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा भीलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने 6 कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के कार्यालय का वैदिक मंत्रोचार के साथ लोकार्पण किया.
इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आसींद नगरपालिका क्षेत्र में विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. गहलोत सरकार ने 2 वर्ष में अच्छे-अच्छे काम किए. जनहित की कई योजनाएं चलाई, जिससे जनता को अपार लाभ मिला. साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने भी क्षेत्र में चंबल का पानी, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण करवाया. जिसे लेकर इस निकाय चुनाव में जनता के बीच जा रहे है और कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
पढे़ं- Panchayat Election 2021 : जयपुर की एक और अजमेर की 9 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू
इस बार युवाओं का भी अपार जोश कांग्रेस के साथ देखने को मिल रहा है. इसके परिणाम स्वरूप आने वाले दिनों में यहां कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. भाजपा का पिछले 5 वर्षिय बोर्ड था, जहां उन पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उन्हीं मुद्दों को हम जनता को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज वैदिक विधि-विधान में मंत्रोचार के साथ आधा दर्जन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के कार्यालय का उद्घाटन किया और उनके समर्थन में कस्बे में जनसंपर्क कर रहे हैं. जिससे आने वाले दिनों में हमारे अधिक से अधिक प्रत्याशी विजय हो सके.