भीलवाड़ा. केंद्र सरकार की ओर से किसान कानून पारित करने के बाद प्रदेश में कांग्रेस की ओर से किसान सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है. जहां हाल ही में मातृकुंडिया और डूंगरगढ़ में सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसको लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान सम्मेलन के नाम पर कांग्रेस पार्टी केवल राजनीति कर रही है. राजस्थान में भी सम्मेलन आयोजन किया है ये केवल चुनावी रणनीति है. प्रदेश सरकार का किसानों से कोई लेना देना नहीं है किसानों के नाम के आधार पर कांग्रेस उप चुनाव जीतना चाहती है लेकिन इसमें वो सफल नहीं होगी.
केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून बिल पास किया है जिसके बाद देश भर में किसान धरना, प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं जहां केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगा रही है कि किसानों को वो गुमराह कर रहे हैं इसलिए किसान धरना, प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस की ओर से प्रदेश में दो जगह किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.
कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि किसान सम्मेलन के नाम से कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है. मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं की काग्रेस पार्टी को ना किसानों की चिंता है ना किसानों के कानून से कुछ लेना-देना है. किसानों के लिए जो केंद्र सरकार ने तीन कानून बनाए हैं वह तीनों कानून किसान के हित में हैं. किसान उनका लाभ लेने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि देशभर में कोई भी किसान उसका विरोध नहीं कर रहे हैं ये सिर्फ विरोध कांग्रेस ,कम्युनिस्ट पार्टी और दूसरे लोग मिलकर किसानों के नाम पर आंदोलन करवा रहे हैं. इन लोगों में वो लोग शामिल हैं जिनको मंडियों में कमीशन मिलता था. जहां गुर्जर ने गेहूं विक्रय पर कमीशन प्रणाली का उदाहरण देते हुए बताया. सरकार ने इस कमीशन प्रणाली से बचने के लिए कानून बनाया है उस कानून का विरोध कांग्रेस पार्टी बीजेपी को बदनाम करने के लिए कर रही है.
वहीं प्रदेश में हाल ही में चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया और डूंगरगढ़ में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ जिस पर भाजपा के पूर्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान में भी दो जगह किसान सम्मेलन किया है ये केवल चुनावी रणनीति है. प्रदेश सरकार का किसानों से कोई लेना देना नहीं है. किसानों के नाम के आधार पर चुनाव जीतना चाहती है, जिसमें ये सफल नहीं होंगे. सरकार की हालत खराब है कांग्रेस की राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में हालत खराब चल रही है.
पढ़ें- भीलवाड़ा: अलसुबह बाड़े में आग लगने से 150 ट्रैक्टर-ट्रॉली चारा जलकर राख
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी जगह-जगह जाकर किसान सम्मेलन कर रहे हैं. देश में सारा विपक्ष मिलकर मोदी और केंद्र सरकार की खिलाफथ कर रहे हैं इससे किसानों का कोई लेना देना नहीं है.
कृषि कानून को लेकर आपने क्या संवाद किया जिस पर भाजपा के पूर्व मंत्री ने कहा कि इस कानून को लेकर में विगत एक माह से किसानों से संवाद कर रहा हूं. यहां तक कि भीलवाड़ा जिले में जहां भी सामाजिक प्रोग्राम में शरीक होता हूं तो कृषि कानून की उपलब्धियां बताता हूं.