भीलवाड़ा. शहर के हरणी में आतिशबाजी के कारण चारे के बाड़े में आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते पास के बाड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उसमें रखे 25 ट्रॉली चारा जलकर खाक हो गया.
सूचना पर पहुंची 5 दमकलों ने आग पर काबू पाया. वहीं सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने नुकसान का जायजा ले रही है. हरणी में रहने वाले रामेश्वर गाड़री के बाडे़ में आतिशबाजी के कारण आग लग गयी. क्षेत्रवासियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने पास ही स्थित 6 बाड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस और 5 फायर दमकलों ने आग पर काबू पाया.
पटाखों पर प्रतिबंध के बाद भी आतिशबाजी
राज्य सरकार की ओर से दिवाली पर पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन भीलवाड़ा शहर सहित आसपास के क्षेत्र में पटाखे बिक रहे हैं. जहां इन पटाखों की वजह से किसान परिवार को बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा. जहां किसान के बाडे़ में रखा पशुओं का चारा जलकर राख हो गया.
ये पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020: आंसर शीट में आपत्ति दर्ज कराने की आज अंतिम तारीख
गोवर्धन पूजा के मौके पर गाय और बैल की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. जहां इसी दिन गाय और बैल को खिलाने वाला सूखा चारा जलकर राख हो गया. जिससे किसान की अरमान पर पानी फिर गया. आधा दर्जन दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि पास ही रखें दूसरे चारे में आग नहीं पहुंची अगर पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता.