भीलवाड़ा. जिले में निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है. दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. वहीं, टिकट की आस लगा रहे प्रत्याशी नामांकन की तैयारी में जुटे गए हैं. इस बीच गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चेतन पेशवानी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
पढ़ें: Exclusive: राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष से बातचीत
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान चेतन पेशवानी ने कहा कि इस निकाय चुनाव में हम स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जा रहे हैं. वर्तमान समय में कोरोना महामारी है. ऐसे में हम प्रत्येक वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे. उसमें कंपाउंडर और एएनएम को अस्थाई तौर पर बैठाएंगे, जिससे आने वाले समय में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चरणबद्ध तरीके से पूरा हो सके और लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहे.
साथ ही चेतन पेशवानी ने कहा कि ने कहा कि हम हमारे विकास कार्य को गिराने की कोशिश करेंगे. 2 वर्ष पहले जब से गहलोत सरकार आई है, तभी से विकास हुआ है. उन्हीं मुद्दों को लेकर हम चुनाव मैदान में जनता के बीच जा रहे हैं और अपने समर्थन में मतदान की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि नगरपालिका का 2 बार अध्यक्ष रहा और एक बार अध्यक्ष चेयरमैन रहा. उस समय हमारे क्षेत्र के विधायक रामलाल जाट थे. उस समय हमने यहां पानी-पट्टे के नाम पर चुनाव लड़ा था और विजय हुए थे. साथ ही जनता की हर समस्या का समाधान किया था. उस समय बीसलपुर का पानी लाए और जनता की प्यास बुझाई थी. फिर वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी के अथक प्रयास के कारण यहां चंबल का पानी आया है.
चेतन पेशवानी ने कहा कि कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाते हुए हम इस बार नगर पालिका के चुनाव मैदान में जनता के बीच जा रहे हैं और अपने समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रामलाल जाट और स्थानीय विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा के अथक प्रयास के कारण मुझे आशा और विश्वास है कि इस बार गुलाबपुरा नगर पालिका में कांग्रेस का नगर पालिका चेयरमैन कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.