भीलवाड़ा. मांडलगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से 222 किलो अफीम डोडा चूरा, अवैध पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, आज गश्त के दौरान डाक बंगला चौराहे पर नाकाबंदी के समय लाडपुरा की तरफ से एक सफेद रंग की कार तेज गति से आती दिखाई दी. नाकाबंदी को देख चालक ने कार की गति बढ़ा दी और होडा गांव की तरफ भाग निकला. थानाधिकारी ने मय जाप्ता कार का पीछा किया. कार चालक ने पुलिस को खूब दौड़ाया और आखिर में एनएच 756 पर कार खड़ी कर भागने का प्रयास करने लगा.
पढ़ें: नाकाबंदी के दौरान जब्त हुआ 104 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा
इसी दौरान पीछा कर रही पुलिस ने टोंक के रहने वाले आरोपी शैतान सिंह गुर्जर को गिरफ्तार (Bhilwara Police arrested drug smuggler) कर लिया. आरोपी से एक देशी पिस्टल, 22 जिंदा कारतूस सहित 222.300 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया.