भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के वजह से कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया था. ऐसे में आमजन तक डोर टू डोर उपभोक्ता भंडार द्वारा राशन सामग्री पहुंचाने के लिए लगाई गई गाड़ियों का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. जिसके बाद बुधवार को वाहन मालिकों ने नगर परिषद के बाहर प्रदर्शन किया.
वाहन मालिकों ने आरोप लगाया कि उनको उपभोक्ता भंडार प्रभारी और नगर परिषद आयुक्त भुगतान के लिए बार-बार घूमा रहे है. ऐसे में वाहन मालिकों की मांग है कि उन्हें 60 दिन का भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाए.
पढ़ेंः बस और प्रवासी पॉलिटिक्स पर बोले पायलट, कहा- केंद्र सरकार को राष्ट्रव्यापी नीति बनानी चाहिए
गाड़ी मालिक अवधेश त्रिपाठी ने कहा कि कोविड-19 और कोरोना वायरस में कर्फ्यू के दौरान हमने उपभोक्ता भंडार के लिए गाड़ियां लगाई थी. अब जब हमारा काम खत्म हो गया है, तो हम हमारा 60 दिन के भुगतान की मांग कर रहे हैं. वहीं अब हमारा घर का खर्च निकलना भी काफी मुश्किल हो रहा है, लेकिन हमें कभी नगर परिषद आयुक्त तो कभी उपभोक्ता भंडार के डीसीओ के बीच घुमाया जा रहा है.
पढ़ेंः संस्कृत शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा ई कंटेंट
वहीं उपभोक्ता भंडार प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वाहन मालिकों को भुगतान के लिए जिला कलेक्टर ने 22 मार्च को ही नगर परिषद आयुक्त को आदेश प्रदान कर दिए थे. लेकिन अभी तक हमारा पैसा नहीं दिया गया है.