भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है. जिले की रायपुर व बिजौलिया पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायत मुख्यालयों के मुखिया चुने जाएंगे. इसके लिए 17 जनवरी को मतदान होगा.
ग्राम पंचायत आए मतदान दल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अंतिम प्रशिक्षण लेने के बाद जब हमारे को ईवीएम मशीन मिली है, तो हम मतदान कर्मचारी आपस में मशीन का प्रशिक्षण करके रवाना हुए. मतदान को लेकर तमाम माकूल व्यवस्था की गई है. चुनाव से पहले सारी मशीनों की जांच कर ली गई है.
यह भी पढे़ं- गांवां री सरकार: ऐसे मुखिया को मौका देंगे, जो हमारे बीच बैठकर हमारी समस्या सुने
मतदान दल ने कहा कि हम मशीनों की जांच करके देख रहे हैं कि मशीन प्रॉपर काम कर रही है या नहीं. लोगों को किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो इसका पूरा-पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिजोलिया में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाना ही हमारा उद्देश्य है.
बता दें कि बिजोलिया पंचायत समिति की 22 पंचायतों के 78 मतदान केंद्रों पर 67758 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं रायपुर पंचायत समिति के 22 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 86 मतदान केंद्रों में 77552 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को लेकर भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दल की रवानगी हो चुकी है.