भीलवाड़ा. जिले में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का आगाज हो चुका है. जहां जिले की हुरडा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान होगा. मतदान को लेकर सोमवार को भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवानगी दी गई.
अंतिम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदान को लेकर पहले भी ट्रेनिंग दी गई है. अगर किसी को कोई भी समस्या हो तो यहां से रवानगी से पहले अच्छी तरह समझ लें. अब तक 2 चरणों के चुनाव हो चुके हैं. अब तीसरे चरण के तहत हुरडा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदान होगा.
वहीं पूर्व में भी जो ट्रेनिंग कर चुके हैं, वह अच्छी तरह से रिवाइज कर लें फिर भी कोई समस्या हो तो व्हाट्सएप ग्रुप और मास्टर ट्रेनर से पूछ सकते हैं. इस बार कोविड-19 के समय में चुनाव करवाना है. पहले आप लोगों ने एमएलए, एमपी के चुनाव करवाए हैं और अब कोरोना संक्रमण के दौर में राज्य निर्वाचन आयोग और चिकित्सा विभाग की जो गाइडलाइन है, उन्हीं के अनुरूप स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से चुनाव संपादित करवाने हैं.