भीलवाड़ा. भगवान भोले शंकर को समर्पित श्रावण-मास के पहले सोमवार को भीलवाड़ा जिले के तमाम शिवालय भोले के जयकारों से गूंज उठे. भीलवाड़ा शहर के समीप प्राचीन हरनी महादेव मंदिर में शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालु सोमवार को अल्प सुबह से ही शिवालय पहुंचने (devotees gathered in Harni Mahadev temple) लगें. वहीं, भक्तों की आवक की व्यवस्थाओं को लेकर हरनी महादेव मंदिर ट्रस्ट व सेवा समिति के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं.
महादेव मंदिर ट्रस्टी महादेव जाट ने कहा कि आज सावन मास का पहला सोमवार का दिन है. सावन मास की शुरुआत से हजारों की संख्या में भक्तों का मंदिर में आना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा हमने भक्तों के लिए इस बार विशेष व्यवस्थाएं की है. बरसात के मौसम को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर को टिन सेट से ढक दिया गया है. श्रद्धालु अवनी पंचोली ने कहा कि आज सावन मास का पहला सोमवार है. हरनी महादेव मंदिर की प्राचीन काल से ही बड़ी मान्यता है. हम यही मनोकामना करते हैं कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण हो.
हरणी महादेव मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सावन माह का पहला सोमवार है. मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए अल्प सुबह से ही भक्तों का रेला लग हुआ है. मंदिर समिति व ट्रस्ट ने बहुत अच्छी व्यवस्था करी है. मान्यता के अनुसार सोमवार के दिन कोई भी भक्त शिव जी से मनोकामना मांगता है तो वह मनोकामना पूरी होती है. पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार दायमा ने कहा कि भीलवाड़ा का हरनी महादेव जिले का लोकप्रिय शिवालयों में से एक है. यहां श्रावण मास के समय काफी भक्तों की भीड़ लगी रहती है. इसलिए प्रशासन की ओर से पुलिस की यहां पर विशेष व्यवस्था की है और ट्रैफिक व्यवस्थाओं के लिए भी यहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों भी तैनात हैं.