भीलवाड़ा. शहर के उप नगर सांगानेर स्थित मेडिकल कॉलेज के पास कच्ची बस्ती के एक मकान में 2 दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल (youth dead body found in Bhilwara) गई. सूचना पर सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा सहित पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा. इस दौरान मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाया गया. पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पास कच्ची बस्ती से सूचना मिली कि बस्ती के एक मकान से बदबू आ रही है. इस मकान में एक बुजुर्ग महिला व उसका दोहिता रहते हैं. सूचना पर थाना प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. जहां एक कमरे में युवक की दो दिन पुरानी लाश पड़ी मिली. मृतक की पहचान चेतन खाती के रूप में की गई. चेतन पिछले दो साल से अपनी नानी के साथ इसी मकान में रह रहा था. कोरोना काल के दौरान इसकी मां की मौत हो गई और उसका पिता इससे अलग गुलाबपुरा में रहता है.
पढ़ें: Murder In Bardod: खेल मैदान में मिली युवक की सिर कुचली लाश, मौके पर पहुंची FSL टीम
युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया गया. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. थाना प्रभारी का यह भी कहना है कि चेतन व उसकी मां को पिता रामपाल ने छोड़ दिया था और वह गुलाबपुरा में रहता है. इसके बाद से करीब दो साल पहले ये मां-बेटे यहां कच्ची बस्ती में नानी के पास आकर रहने लगे थे. कोरोना काल में चेतन की मां की भी इसी तरह मौत हो गई थी.