भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा कस्बे में एक संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला. शव की सूचना आज ग्रामीणों ने करेड़ा थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर करेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया.
करेड़ा कस्बे के भेरू खेड़ा चौराहे के समीप की है, जहां एक बबूल के पेड़ के नीचे रविवार को शव मिला है. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की. शव की पहचान रायपुर थाना क्षेत्र के भीटा निवासी मुकेश गुर्जर 25 वर्ष के रूप में हुई.
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया, जहां परिजनों के घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने पूछताछ की, तो परिजनों ने बताया कि युवक भीलवाडा में कार्य करता है और घर से भीलवाड़ा जाने की कह कर निकला था. पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है.
पढ़ेंः विश्व कीट दिवस : इतिहास, उद्देश्य और कीट प्रबंधन
वहीं पुलिस उप अधिक्षक रोहित मीणा ने कहा कि युवक का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल बोर्ड से किया जा रहा है. मामला संदिग्ध होने पर सभी एंगल पर जांच की जाएगी.