ETV Bharat / city

कलेक्टर ने ली निजी अस्पताल के डॉक्टरों की बैठक, कोरोना रोकथाम को लेकर दिए निर्देश - कलेक्टर ने की बैठक आयोजित

भीलवाड़ा में कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए और क्या प्रयास कर सकते हैं, इस पर चर्चा की.

Collector took meeting with doctors, डॉक्टरों के साथ बैठक आयोजित
कलेक्टर ने ली डॉक्टरों की बैठक
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 3:21 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में दिनोंदिन बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गुरुवार को जिले के समस्त निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई.

कलेक्टर ने ली डॉक्टरों की बैठक

बैठक में जिला कलेक्टर ने निजी चिकित्सालय के डाक्टरों को अब तक प्रशासन के सहयोग पर व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी भी आप प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन पर ब्रेक लग सके और आप यह भी सुझाव बताइए कि शहर में जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिए और क्या प्रयास कर सकते हैं.

पढ़ेंः विशेष: CM का हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होने से लेकर राजा मानसिंह के एनकाउंटर तक की पूरी कहानी.. चश्मदीदों की जुबानी

भीलवाड़ा जिले में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर एन शिवप्रसाद मदान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में संक्रमण फैलने की गति पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन हर संभव तैयारी कर रहा है.

निजी चिकित्सालय को भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए. उन्होंने निजी चिकित्सालय से आह्वान किया कि वे जिला मुख्यालय पर लगभग 500 बेड का कोरोना अस्पताल संचालित करने का जिम्मा उठाएं. जहां बैठक में उपस्थित निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह कार्य करने का आश्वासन दिया.

पढ़ेंः मानसिंह हत्याकांड में सजा का ऐलान...DSP समेत 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने समझ डाक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से बचाने के लिए सब को आगे आना चाहिए. वर्तमान में देश में मेडिकल स्टाफ के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने पूरे देश में आगे आकर बहुत ही सराहनीय काम किया है. व्यक्तिगत रूप से मेडिकल टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मानव जीवन को बचाने के लिए यह हमेशा ही काम करते आए हैं और आएंगे.

अभी तक आपने स्थानीय प्रशासन का सहयोग दिया, इसी प्रकार भविष्य में भी देते रहे इसी आशा के साथ गुरवार को यह बैठक बुलाई है और शहर और जिले में संक्रमण रोकने के लिए और क्या बेहतर कर सकते हैं, इस पर चर्चा की गई.

पढ़ेंः क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

अब देखना यह होगा कि जिला कलेक्टर एन शिवप्रसाद मदान द्वारा निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के आह्वान के बाद जिले के समस्त निजी चिकित्सालय के डॉक्टर कोरोना खत्म करने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हैं या नहीं. बैठक में सीएमएचओ मुस्ताक खान, पीएमओ डॉ. अरुण गौड, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा सहित जिले के निजी चिकित्सालय के डॉक्टर मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. जिले में दिनोंदिन बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गुरुवार को जिले के समस्त निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई.

कलेक्टर ने ली डॉक्टरों की बैठक

बैठक में जिला कलेक्टर ने निजी चिकित्सालय के डाक्टरों को अब तक प्रशासन के सहयोग पर व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी भी आप प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन पर ब्रेक लग सके और आप यह भी सुझाव बताइए कि शहर में जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिए और क्या प्रयास कर सकते हैं.

पढ़ेंः विशेष: CM का हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होने से लेकर राजा मानसिंह के एनकाउंटर तक की पूरी कहानी.. चश्मदीदों की जुबानी

भीलवाड़ा जिले में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर एन शिवप्रसाद मदान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में संक्रमण फैलने की गति पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन हर संभव तैयारी कर रहा है.

निजी चिकित्सालय को भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए. उन्होंने निजी चिकित्सालय से आह्वान किया कि वे जिला मुख्यालय पर लगभग 500 बेड का कोरोना अस्पताल संचालित करने का जिम्मा उठाएं. जहां बैठक में उपस्थित निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह कार्य करने का आश्वासन दिया.

पढ़ेंः मानसिंह हत्याकांड में सजा का ऐलान...DSP समेत 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने समझ डाक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से बचाने के लिए सब को आगे आना चाहिए. वर्तमान में देश में मेडिकल स्टाफ के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने पूरे देश में आगे आकर बहुत ही सराहनीय काम किया है. व्यक्तिगत रूप से मेडिकल टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मानव जीवन को बचाने के लिए यह हमेशा ही काम करते आए हैं और आएंगे.

अभी तक आपने स्थानीय प्रशासन का सहयोग दिया, इसी प्रकार भविष्य में भी देते रहे इसी आशा के साथ गुरवार को यह बैठक बुलाई है और शहर और जिले में संक्रमण रोकने के लिए और क्या बेहतर कर सकते हैं, इस पर चर्चा की गई.

पढ़ेंः क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

अब देखना यह होगा कि जिला कलेक्टर एन शिवप्रसाद मदान द्वारा निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के आह्वान के बाद जिले के समस्त निजी चिकित्सालय के डॉक्टर कोरोना खत्म करने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हैं या नहीं. बैठक में सीएमएचओ मुस्ताक खान, पीएमओ डॉ. अरुण गौड, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा सहित जिले के निजी चिकित्सालय के डॉक्टर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.