भीलवाड़ा. शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए महा कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू के दौरान शहरवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. जिसके लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है. जहां मोबाइल ऐप के जरिए शहरवासी घर बैठे हरी सब्जी और फल का ऑर्डर देकर घर मंगवा सकते हैं. जिनका भुगतान डिलीवरी घर पहुंचने पर करना होगा.
प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई. जहां भीलवाड़ा में 20 मार्च से कर्फ्यू और 3 अप्रैल से महा कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन टू की घोषणा के बाद भीलवाड़ा शहर में महा कर्फ्यू को अनवरत जारी रखने की जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने घोषणा की है.
पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें
3 मई तक भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में महा कर्फ्यू रहेगा. महा कर्फ्यू के दौरान शहर में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई है. जहां शहरवासी मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे हरी सब्जी और फल मंगवा सकते हैं. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने इस मोबाइल ऐप की कलेक्ट्रेट सभागार में शुरुआत की है.
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि हमने एक ऐप डवलप किया है. जिससे फल और सब्जियां की लिस्ट उसमें होगी. गूगल प्ले स्टोर में जाकर यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप के जरिए होम डिलीवरी फल और सब्जी मिलेगी.
पढ़ेंः CM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश
इनमें अलग-अलग लिस्ट होगी उनके अनुसार फल और सब्जी निर्धारित लागत के घर पहुंच जाएगी. जिनका भुगतान डिलीवरी घर पहुंचने पर करना होगा. अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा जो पहल की है उनका शहर वासियों को कितना फायदा मिलता है.