ETV Bharat / state

दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी बनी जानलेवा, तलवार के वार से युवक की हत्या - BANSWARA MURDER

बांसवाड़ा के केसरपुरा गांव में आपसी विवाद के बाद तलवार से 25 वर्षीय युवक की हत्या. आरोपी फरार.

धारदार हथियार से युवक की हत्या
धारदार हथियार से युवक की हत्या (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 7:50 PM IST

बांसवाड़ा : अरथुना थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में आपसी विवाद के बाद एक युवक की तलवार से हत्या कर दी गई. मृतक सुभाष (25) पुत्र नानूलाल की हत्या के आरोप में उसके परिचित दोस्तों की तलाश की जा रही है. हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. डीएसपी सुदर्शन पालीवाल ने बताया कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे. सुबह दुकान पर आपसी कहासुनी के बाद यह घटना हुई.

थानाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सुभाष अपने भाई और एक दोस्त के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था. रास्ते में विनोद की दुकान के पास उनकी बाइक रुकी. यहां आरोपियों मुकेश और बापूलाल से बातचीत के दौरान बहस शुरू हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. मारपीट के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से सुभाष पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, पत्नी से अवैध संबंध में बन रहा था रोड़ा

घटनास्थल पर भारी भीड़ : घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए. पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. उनके घरों पर ताले लगे हुए हैं. मामले में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दो नामजद आरोपियों मुकेश और बापूलाल सहित अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. अन्य आरोपियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

बांसवाड़ा : अरथुना थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में आपसी विवाद के बाद एक युवक की तलवार से हत्या कर दी गई. मृतक सुभाष (25) पुत्र नानूलाल की हत्या के आरोप में उसके परिचित दोस्तों की तलाश की जा रही है. हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. डीएसपी सुदर्शन पालीवाल ने बताया कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे. सुबह दुकान पर आपसी कहासुनी के बाद यह घटना हुई.

थानाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सुभाष अपने भाई और एक दोस्त के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था. रास्ते में विनोद की दुकान के पास उनकी बाइक रुकी. यहां आरोपियों मुकेश और बापूलाल से बातचीत के दौरान बहस शुरू हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. मारपीट के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से सुभाष पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, पत्नी से अवैध संबंध में बन रहा था रोड़ा

घटनास्थल पर भारी भीड़ : घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए. पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. उनके घरों पर ताले लगे हुए हैं. मामले में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दो नामजद आरोपियों मुकेश और बापूलाल सहित अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. अन्य आरोपियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.