भीलवाड़ा. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते सोमवार को प्रेस से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में जो कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है. ऐसे में सभी से अपील करना चाहता हूं कि सर्वे टीम का सहयोग करें. साथ ही आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन की पालना करें, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके.
भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले की जनता से अपील की है. जहां कलेक्टर ने कहा कि मेरा भीलवाड़ा जिले की समस्त जनता से आग्रह है कि वह कोरोना की गाइडलाइन की पालना करें. साथ ही शहर में जिन कॉलोनियों में कोरोना मरीज ज्यादा आ रहे हैं, उन सभी जगह एएनएम और आशा सहयोगिनी की टीम घर-घर सर्वे कर रही है, उनका सभी लोगों को सहयोग करने की बहुत आवश्यकता है.
हमारे पास जानकारी आई कि जो शहर में सेकंड और थर्ड फ्लोर पर लोग रहते हैं, वह इन स्टीम का सहयोग नहीं कर रहे हैं, ना ही जांच करवा रहे हैं. उस टीम के पास थर्मल और पल्स ऑक्सीमीटर दिए हैं, जो पूरी सावधानी से जांच कर रहे हैं. उस जांच में सिर्फ 2 मिनट का समय लगता है. जिससे पता चलेगा कि घर में कोई सर्दी, खांसी और बुखार की तकलीफ है या नहीं.
वहीं, वृद्धजन का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. शहरवासियों से अपील करता हूं कि वृद्ध जन का खासतौर पर ध्यान दें. वहीं आयुष मंत्रालय द्वारा जो पेंपलेट जारी किया गया है, उसमें कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए जो उपाय बताए हैं, उस उपाय का आयुर्वेदिक पद्धति से उपयोग ले. जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी.
पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब कारखाने का किया भांडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद
अब देखना होगा कि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर की अपील के बाद भीलवाड़ा शहर वासी कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए जो शहर में घर-घर सर्वे हो रहा है, उस टीम का सहयोग करते हैं या नहीं.